नामीबिया ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम को हराया, आखिरी गेंद पर मारी बाजी

Namibia: नामीबिया क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका जैसी अपने से कहीं ज्यादा मजबूत टीम को इकलौते टी20 में करारी शिकस्त देकर सनसनी मचा दी.

Namibia: नामीबिया क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका जैसी अपने से कहीं ज्यादा मजबूत टीम को इकलौते टी20 में करारी शिकस्त देकर सनसनी मचा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Namibia upsets much stronger team south africa beating them in the only t20i

नामीबिया ने क्रिकेट के मैदान पर किया कमाल, साउथ अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम को हराया Photograph: (X)

Namibia: नामीबिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इकलौते टी20 इंटरनेशनल में वो हुआ, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. बीते 11 अक्टूबर को विंडहोक के मैदान पर आयोजित मैच में नामीबिया ने साउथ अफ्रीकी टीम को हराकर सनसनी मचा दी. उन्होंने रोमांचक मुकाबले में अपने से कहीं अधिक टीम को 4 विकेटों से पराजित कर दिया. मैच आखिरी बॉल तक चला था. जिसमें नामीबिया विजेता बनी. 

Advertisment

नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

नामीबिया के खिलाफ इकलौते टी20 में टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा. कप्तान डॉनोवन फरेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही. जेसन स्मिथ 31 रनों के साथ अपनी टीम के टॉस स्कोरर रहे. वहीं दूसरा सर्वोच्च स्कोर 23 रहा. नामीबिया की गेंदबाजी बेहद शानदार रही. रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 

वहीं मैक्स हिंगो ने भी दो विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 66 रन था. ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के सामने वह इस छोटे से स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे. हालांकि जेन ग्रीन ने 23 गेंदों पर 30 व रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 8 गेंदों पर 11 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी. 

ये भी पढ़ें: Nat Sciver Brunt: इंग्लिश कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने शतक जड़कर रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

मैच की आखिरी गेंद पर मारी बाजी

साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर नामीबिया ने क्रिकेट में नया अध्याय लिखा है. हालांकि इस टीम को यह जीत आसानी से नहीं मिली. इसके लिए उन्हें अंतिम गेंद तक संघर्ष करना पड़ा. आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. 

एंडिले सिमेलाने की पहली ही बॉल पर जेन ग्रीन ने शानदार छक्का लगाया. अगली 4 गेंदों पर चार रन बने. स्कोर बराबर हो गया. मैच की आखिरी गेंद पर नामीबिया को जीत के लिए एक रन की दरकार थी. रूबेन ट्रम्पेलमैन ने सिमेलाने को चौका लगाकर नामीबिया को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. ट्रम्पेलमैन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'मैं तुमको समंदर में फेंक रहा हूं', गौतम गंभीर ने शुभमन गिल से क्यों और कब कही थी ये बात?

Namibia Cricket Team Namibia Namibia beat south africa Namibia news Namibia vs South Africa South Africa vs Namibia
Advertisment