/newsnation/media/media_files/2025/10/11/gautam-gambhir-statement-on-shubman-gills-captaincy-2025-10-11-20-03-11.jpg)
Gautam Gambhir Statement On Shubman Gills Captaincy Photograph: (social media)
Gautam Gambhir Statement On Shubman Gills Captaincy: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने उस बातचीत का खुलासा किया है, जब गिल को इंग्लैंड दौरे पर नई-नई टेस्ट कप्तानी मिली थी. तब कोच गंभीर ने नए-नवेले कप्तान को एक ऐसी नसीहत दी थी, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में सीरीज को ड्रॉ किया.
क्या बोले कोच गौतम गंभीर?
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया. गिल ने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज को ड्रॉ किया. अब एक इंटरव्यू के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने गिल के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया.
स्टार स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे शुभमन गिल के साथ होने वाली बातचीत के बारे में याद है कि एक 25 साल के लड़के को कप्तान बनाया. गिल से मैंने कहा कि मैं तुमको समंदर में फेंक रहा हूं, इसमें या तो तुम डूबोगे या तो फिर तुम बेस्ट स्विमर बनकर निकाल जाओगे. उसने जिस तरह से इंग्लैंड दौरे पर 25 साल की उम्र में कप्तानी के प्रेशर को हैंडल किया, वो सबसे मुश्किल दो महीने उसने इंग्लैंड में बिताए. उनकी बैटिंग काफी मजबूत थी और हमारी टीम में अनुभव की कमी थी फिर भी गिल ने कड़ी परीक्षा पास कर ली.’
GG on Shubman Gill ❤️ pic.twitter.com/aatdGqK5zZ
— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) October 11, 2025
गिल-गंभीर की जोड़ी ने इंग्लैंड में ड्रॉ की सीरीज
भारत का इंग्लैंड दौरा बेहद रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने पहला मैच जीता था, लेकिन फिर इंग्लैंड ने वापसी कर ली थी और सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली थी. आखिरी टेस्ट मैच में रोमांच की सारी हदें पार हुईं और भारत ने जीत दर्ज की. उस सीरीज में न केवल बतौर कप्तान गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था. बल्कि वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 75 के औसत से 774 रन बनाए थे, जिसमें एजबेस्टन टेस्ट में आई 269 रनों की पारी भी शामिल रही.
ये भी पढ़ें:'मैं तो खेलना चाहता हूं लेकिन', वनडे टीम से बाहर होने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सबकी पोल
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए तैयार है भारतीय टीम, हरमनप्रीत कौर ने बताया क्या होगा खास प्लान