/newsnation/media/media_files/2025/10/11/harmanpreet-kaur-statement-2025-10-11-18-54-34.jpg)
Harmanpreet Kaur statement Photograph: (social media)
Harmanpreet Kaur: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 13वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने वाला है. जहां, एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयरथ पर सवार है, वहीं भारत को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह किस प्लान के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं.
क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मैच होने वाला है, जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं. मैच से एक शाम पूर्व भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले मैचों के लेकर जो उत्साह है उसके बारे में भी बात की है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'किसी भी मैच को जीतने के लिए आपको आक्रामक खेल दिखाना होगा और हमारी टीम मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती देने के लिए बहुत एक्साइटेड है. मेरा मानना है कि अगर आप आक्रामक नहीं हैं तो आप हमेशा बैकफुट पर रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से हमारा बेस्ट खेल सामने आता है क्योंकि वो हमारी असली टेस्ट लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा चुनौतीपूर्ण और खास होता है. मुझे ही नहीं, बल्कि मेरी सभी साथी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है.'
अंक तालिका में कहां है भारत?
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की अंक तालिका पर गौर करें, तो नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अभी तक 3 मैच खेले, जिसमें 2 जीते हैं और एक मैच बारिश में धुल गया था, जिसके बाद इस टीम के पास 5 अंक हैं. वहीं, भारतीय महिला टीम 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अब तक कुल 59 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 48 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 11 मैचों में भारत जीत दर्ज कर सका है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें: 'मैं तो खेलना चाहता हूं लेकिन', वनडे टीम से बाहर होने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सबकी पोल