/newsnation/media/media_files/2025/10/11/nat-sciver-brunt-make-century-against-sri-lanka-became-leading-centurion-in-england-2025-10-11-19-24-47.jpg)
nat-sciver-brunt-make century against sri lanka became leading centurion in england Photograph: (social media)
Nat Sciver Brunt: आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 12वां मैच इंग्लैंड और बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. श्रीलंका में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम की कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने शतक लगा दिया है. ये महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उनका 5वां शतक और इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
नैट सीवर ब्रंट ने खेली 117 रनों की पारी
कोलंबो में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने कमाल की बल्लेबाजी की और लंकाई गेंदबाजों की क्लास लगा दी. उन्होंने अपनी पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 117 रनों की शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में नैट ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा.
नैट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महिला विश्व कप के इतिहास में ये नैट सीवर ब्रंट का पांचवां शतक है और इसी के साथ उन्होंने 3 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. नैट ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, इंग्लैंड की जेनेट ब्रेटीन और चार्लेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा है.
इन तीनों खिलाड़ियों ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए हैं. आपको बता दें, उनके बाद सोफी डिवाइन, हरमनप्रीत कौर, मेग लैनिंग, करेन रोलटन और सारा टेलर वह महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महिला विश्व कप में 3-3 शतक लगाए हैं. यहां देखें महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक:-
5 - नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)*
4 - जेनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड)
4 - चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
4 - सूजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड)
Nat Sciver-Brunt leads the list for most centuries in Women's ICC Cricket World Cup history 💯
— ICC (@ICC) October 11, 2025
Watch #ENGvSL LIVE in your region, #CWC25 broadcast details here ➡️ https://t.co/7wsR28PFHIpic.twitter.com/12jaE8yr4M
ऐसा करने वाली बनीं दूसरी खिलाड़ी
नैट सीवर ब्रंट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने इस मामले में चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 180 पारियों में 9 वनडे शतक लगाए थे. वहीं, नेट सीवर ब्रंट ने महज 110 पारियों में ही 10 शतक लगा लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट हैं, जिन्होंने 125 पारियों में 12 सेंचुरी लगाईं.
12 - टैमी ब्यूमोंट (125 पारी)
10 - नेट साइवर-ब्रंट (110 पारी)*
9 - चार्लोट एडवर्ड्स (180 पारी)
8 - क्लेयर टेलर (120 पारी)
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए तैयार है भारतीय टीम, हरमनप्रीत कौर ने बताया क्या होगा खास प्लान
ये भी पढ़ें: 'मैं तो खेलना चाहता हूं लेकिन', वनडे टीम से बाहर होने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सबकी पोल