/newsnation/media/media_files/2025/10/12/icc-womens-world-cup-2025-10-12-07-45-58.jpg)
ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का दबदबा, श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरा मैच जीता Photograph: (X)
ICC Women's World Cup: आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में बीते 11 अक्टूबर को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच नंबर-12 आयोजित किया गया. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम विजयी रही. जिन्होंने श्रीलंकाई टीम को 89 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया.
नैट सिवर ब्रंट को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड वूमेन की ये लगातार तीसरी जीत है. वहीं श्रीलंका का खाता इस टूर्नामेंट में अभी तक नहीं खुला है.
इंग्लैंड वूमेन ने श्रीलंका को रौंदा
इस मैच में टॉस श्रीलंका के नाम रहा. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी इस टीम के 2 विकेट 49 रनों पर ही गिर गए. हालांकि इसके बाद कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि एक अच्छे स्कोर तक भी लेकर गईं. 33 वर्षीय बैटर ने 117 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रन जड़े. उनके अलावा ओपनर टैमी ब्यूमॉन्ट ने भी 32 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 254 रनों का लक्ष्य रखा. श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो इनोका रानावीरा ने 3 विकेट हासिल किए. जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. 45.4 ओवर में 164 रन बनाकर चमारी अटापट्टू की अगुवाई वाली टीम ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से प्रमुख स्पिनर सोफी एक्लेस्टन ने 4 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: नामीबिया ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम को हराया, आखिरी गेंद पर मारी बाजी
नैट सिवर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं
नैट सिवर ब्रंट ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इंग्लैंड की ये लगातार तीसरी जीत है. पॉइंट्स टेबल में यह टीम अब सबसे ऊपर पहले पायदान पर पहुंच गई है. उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को होगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
England make it three out of three and go top of the #CWC25 table after beating Sri Lanka 👏#ENGvSL 📝: https://t.co/0cSNXsJKrspic.twitter.com/V6AFwnzCWT
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 11, 2025
ये भी पढ़ें: Nat Sciver Brunt: इंग्लिश कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने शतक जड़कर रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम