अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में दी करारी शिकस्त, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को बुरी तरह पराजित कर दिया. जीत की बदौलत इस टीम ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा कर लिया.

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को बुरी तरह पराजित कर दिया. जीत की बदौलत इस टीम ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Afghanistan defeated Bangladesh in the 2nd ODI to win the series by 2-0

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में दी करारी शिकस्त, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा Photograph: (X)

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते शनिवार तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेला गया. अबू धाबी ने इसकी मेजबानी की. जिसे अफगान टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया. हशमतुल्ला शहिदी की अगुवाई वाली टीम ने बंगाल टाइगर्स को 81 रनों के बड़े अंतर से पटक दिया. जीत की बदौलत अफगानिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. 

Advertisment

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पटका

दूसरे वनडे में अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले खेलते हुए यह टीम 44.5 ओवर में महज 190 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए. टीम के इकलौते सफल बल्लेबाज इब्राहिम जादरान रहे. अफगान ओपनर ने 140 गेंदों का सामना करके 3 चौके व एक छक्के की मदद से 95 रन जड़े. वहीं 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को भी छूने में नाकाम रहे. बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज ने 3 विकेट झटके.

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की बैटिंग और भी ज्यादा शर्मनाक रही. 50 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद वह 109 रन बनाकर ढेर हो गई. बांग्लादेश की पारी 28.3 ओवर में ही सिमट गई. इसका श्रेय अफगानिस्तान के गेंदबाजों को जाता है. स्टार स्पिनर राशिद खान ने 8.3 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. वहीं ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने भी तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में ऐसा क्या हुआ, खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा?

जीत के बाद क्या बोले अफगान कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद पोस्ट मैच शो में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने कहा,

"सीरीज जीतने पर बहुत खुश हूं. सबसे पहले, इब्राहिम ने बहुत अच्छा खेला. विकेट आसान नहीं था. मैं सोच रहा था कि 220 का स्कोर बचाव योग्य होगा. लेकिन जब हमने 191 रन बनाए, तब भी मैंने खिलाड़ियों से कहा कि विकेट आसान नहीं है और हम उन्हें लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देंगे. गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. ओमरजाई ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दी और शुरुआत में ही लय पकड़ ली.

"मैंने छठे ओवर में उनसे पूछा कि क्या वह आगे भी खेलना चाहेंगे और उन्हें पूरा भरोसा था. ओमरजाई ने इस स्पिनिंग ट्रैक पर बहुत अच्छी गेंदबाजी की. राशिद ने भी कमाल कर दिया. वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं जो हमेशा टीम के लिए योगदान देते हैं. मैं उन्हें पांच विकेट लेने के लिए बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का दबदबा, श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरा मैच जीता

rashid khan Ibrahim Zadran afghanistan Afghanistan vs Bangladesh AFG vs BAN 2nd ODI AFG vs BAN ODI AFG vs BAN
Advertisment