Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने चलाईं दर्जनों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने राहत दी है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, गाजियाबाद, बिहार और पूर्वांचल के रूट्स पर दर्जनों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने राहत दी है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, गाजियाबाद, बिहार और पूर्वांचल के रूट्स पर दर्जनों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
indian railways

indian railways Photograph: (Social Media)

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही लोगों की घर वापसी का सिलसिला तेज हो जाता है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों से हजारों लोग बिहार और पूर्वांचल की ओर जाते हैं. लेकिन इस बार भी टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है. रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हैं और तत्काल टिकट भी कुछ सेकंड में खत्म हो रही हैं. इस समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

Advertisment

गाजियाबाद से होकर गुजरेंगी 54 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के अनुसार इस बार बिहार और पूर्वांचल जाने वालों के लिए कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से 54 ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन से होकर जाएंगी, जिससे दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर भीड़ कम होगी. इनमें 15 ट्रेनें रोजाना चलेंगी, 11 ट्रेनें हफ्ते में दो से तीन दिन और 28 ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलेंगी.

इन ट्रेनों में पटना, दरभंगा, गया, भागलपुर, छपरा, रक्सौल, आरा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार, बनारस, गाजीपुर, बलिया, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सेवा दी जाएगी.

ये हैं ट्रेनों की लिस्ट

Train 1

Train 2

Train 3

Train 4

Train 5

Train 6

Train 7

Train 8भीड़ और सुरक्षा के लिए रेलवे ने की खास तैयारी

रेलवे ने इन ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई है ताकि आखिरी समय में टिकट न मिलने पर भी यात्री यात्रा कर सकें. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. सफाई, खानपान और ट्रेनों के ठहराव समय पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

दिल्ली का दबाव कम करने की योजना

विशेषज्ञों का मानना है कि गाजियाबाद और अन्य नजदीकी स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन बढ़ाने से दिल्ली के स्टेशनों पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को सीटें आसानी से मिल सकेंगी.

छठ पूजा तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन छठ पूजा के बाद तक जारी रहेगा. इनमें प्रमुख ट्रेनें हैं- आनंद विहार से पटना, नई दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार से भागलपुर, नई दिल्ली से हावड़ा और नई दिल्ली से धनबाद जैसी कई ट्रेनें, जो रोजाना चल रही हैं. इन व्यवस्थाओं से उम्मीद है कि इस बार यात्रियों को घर जाने में कुछ राहत जरूर मिलेगी.

यह भी पढ़ें- रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर किया बड़ा बदलाव, जनवरी से लागू होंगे नए नियम

यह भी पढ़ें- ऑन लाइन टिकट में डेट चेंज करने की सुविधा जल्द, अपनी यात्रा को रद्द न करके उसे री-शेड्यूल करा सकेंगे

Indian railway News Railway News Diwali-Chhath Special Trains utility news in hindi Utility News
Advertisment