/newsnation/media/media_files/2025/08/22/elvish-yadav-house-firing-case-police-arrested-accused-2025-08-22-08-03-22.png)
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी घायल हो गया है. पुलिस ने एनकाउंटर में उस पर काबू किया. फरीदाबाद सेक्टर 30 के थाने की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को बदमाश के साथ एनकाउंटर किया. एनकाउंटर के दौरान, बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया.
गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
Elvish Yadav: पकड़ा गया बदमाश, फरीदाबाद का रहने वाला था
बदमाश की पहचान ईशांत ऊर्फ इशू के रूप में हुई है. वह फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है. ईशांत ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी और बदमाश को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, ईशांत ने पुलिस पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं.
कभी स्नेक वेनम केस तो कभी नस्लवादी टिप्पणी, अब तक इन विवादों में घिर चुके हैं Elvish Yadav
Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर हुई थी 24 राउंड फायरिंग
बता दें, पिछले रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बहर बाइक सवाल हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाई थी. एल्विश गुरुग्राम सेक्टर 57 में रहता है. फायरिंग के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया था कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एल्विश यादव घर पर नहीं था. हालांकि, उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे लेकिन कोई भी हताहत नहीं हुए.
यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, देखें VIDEO
Elvish Yadav: गोलीबारी के दौरान, घर से बाहर था एल्विश यादव
फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक जांच की. पुलिस ने इलाके की छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज देखी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए. आरोपियों द्वारा चलाई गईं गोलिया घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल की दीवारों पर लगीं. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी. इस वक्त वह हरियाणा से बाहर हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही हैं.
Elvish Yadav के घर पर हुई फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, सामने आए दो गैंगस्टर के नाम