गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी’ विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार (17 अगस्त) सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई. इस दौरान तीन बदमाश एक मोटरसाइकिल पर आए. इनमें से दो बदमाश बाइक से उतरकर सीधे घर की ओर बढ़े और करीब 12 से ज्यादा राउंड फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव उस समय घर पर मौजूद नहीं थे, वे किसी काम से बाहर गए हुए थे. हालांकि, उनके परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. अचानक हुई गोलीबारी की आवाज सुनकर परिवार घबरा गया और बाहर निकल आया. घर की दीवारों और गेट पर गोलियों के कई निशान साफ नजर आ रहे हैं. घटनास्थल से कुछ मलबा भी गिरा हुआ पाया गया.
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें तीनों बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर एक आरोपी बैठा रहा, जबकि दो बदमाशों ने फायरिंग को अंजाम दिया और उसके बाद सभी फरार हो गए.
यह घटना और भी बड़ी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में गुरुग्राम में ही मशहूर सिंगर फाजलपुरिया की गाड़ी पर भी फायरिंग की गई थी. उस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब इस वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. वहीं, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar की लिवर कैंसर के इलाज में बढ़ रहीं मुश्किलें, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द