गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तड़के सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. घटना के समय एल्विश विदेश में थे, जबकि घर पर उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तड़के सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. घटना के समय एल्विश विदेश में थे, जबकि घर पर उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Elvish Yadav

Gun shot at Elvish Yadav's house Photograph: (News Nation)

गुरुग्राम के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने तड़के सुबह करीब 5:30 बजे उनके सेक्टर-57 स्थित घर पर गोलियां बरसाईं. इस दौरान घर के अंदर उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे. घटना के वक्त एल्विश विदेश में थे. राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisment

25 से 30 राउंड फायरिंग का दावा

एल्विश यादव के पिता ने बताया कि बदमाशों ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की. वहीं पुलिस का कहना है कि लगभग 10 से 12 राउंड गोलीबारी हुई. पुलिस के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से आए थे. उनमें से दो ने गोलियां चलाईं. फायरिंग घर के ग्राउंड और पहले माले पर की गई, जबकि एल्विश का परिवार ऊपर की मंजिलों पर रहता है. इस घटना ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है.

धमकी की कोई जानकारी नहीं

पुलिस के मुताबिक, अब तक परिवार की ओर से किसी तरह की धमकी मिलने की बात सामने नहीं आई है. न ही एल्विश यादव या उनके परिवार ने इस घटना पर कोई औपचारिक शिकायत दी है. अचानक हुई इस घटना से सभी हैरान हैं और पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर भी इसी तरह की फायरिंग हो चुकी थी. अब एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्राइम सीन से सबूत जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- Dipika Kakar की लिवर कैंसर के इलाज में बढ़ रहीं मुश्किलें, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान को करीना कपूर ने अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया स्पेशल पोस्ट



Elvish Yadav YouTuber elvish yadav elvish yadav news elvish yadav case
Advertisment