/newsnation/media/media_files/2025/08/16/kareena-kapoor-wished-saif-ali-khan-on-his-birthday-in-unique-way-shared-special-post-2025-08-16-19-10-34.jpg)
Kareena Kapoor wish for Saif Ali Khan
Kareena Kapoor wish for Saif Ali Khan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. चॉकलेटी हीरो से लेकर दमदार विलेन तक की भूमिकाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सैफ अली खान आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं. वहीं उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ-साथ उनका परिवार भी उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दे रहा है.वहीं करना कपूर ने उन्हें बर्थडे विश किया है.
सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया
जैसा कि हर साल होता है, इस बार भी सबकी निगाहें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान पर थीं कि वो अपने अंदाज में पति को कैसे विश करेंगी. ऐसे में करीना ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक खूबसूरत जंगल में शेर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हमारे शेर को जन्मदिन मुबारक हो, प्यारे पति'. जिसके बाद करीना का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
सोहा अली खान ने भाई के लिए कही ये बात
वहीं सिर्फ करीना ही नहीं, सैफ की बहनें सोहा अली खान और सबा पटौदी ने भी भाई को जन्मदिन की बधाई दी. सोहा ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, 'कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाते हैं. बेहद खास पल. ये मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक लेने से 30 मिनट पहले की बात है. आप जल्दी आ गए और हमने पपीते की एक प्लेट पर साथ में कुछ समय बिताया. आपने मुझे हमेशा अच्छी सलाह दी है, और मैं बस यही कहूंगी कि ये मेरे बहुत काम आई है.'
आपको बता दें कि सैफ अली खान का अपने परिवार के साथ गहरा और मजबूत रिश्ता है. एक्टर सभी को साथ लेकर चलते हैं और यही बात उन्हें एक बेहतरीन इंसान और पारिवारिक व्यक्ति बनाती है.
ये भी पढ़ें: 'हमने चोरी-छुपे शादी की थी', राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से पहले इस एक्ट्रेस से की थी शादी, अब खुली पोल