Dipika Kakar की लिवर कैंसर के इलाज में बढ़ रहीं मुश्किलें, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment: जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर बयां किया है.

Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment: जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर बयां किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dipika Kakar difficulties in treating liver cancer are increasing actress expressed her pain

Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment

Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार अंदाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. जी हां, ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ के किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. वहीं दीपिका भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बेहद भावुक खुलासा किया है. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा? 

पोस्ट में मायूस और भावुक नजर आईं दीपिका 

Advertisment

कुछ समय पहले ही दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था. इस बीमारी की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने लिवर में मौजूद ट्यूमर की सर्जरी करवाई है, जिसके बाद उनकी टारगेटेड थेरेपी चल रही है. इसी बीच आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो काफी मायूस और भावुक नजर आईं. 

edrtdfr

इन समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना

उन्होंने लिखा, 'वो दिन जब इलाज बहुत मुश्किल लगे. और यहां तक कि सिंपल और आसान चीजें भी बेहद मुश्किल लगने लगती हैं.' वहीं दीपिका ने अपने व्लॉग में भी बताया कि वो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से टारगेटेड थेरेपी की टैबलेट्स ले रही हैं, और इलाज के दुष्प्रभावों से जूझ रही हैं. थेरेपी के कारण उन्हें अल्सर, रैशेज और घबराहट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अब जब भी वो डॉक्टर से मिलने जाती हैं, तो उन्हें घबराहट होने लगती है.

फिलहाल दीपिका कक्कड़ पूरे हौसले के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं. उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'हमने चोरी-छुपे शादी की थी', राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से पहले इस एक्ट्रेस से की थी शादी, अब खुली पोल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें dipika kakar Dipika Kakar health dipika kakar cancer dipika kakar liver cancer Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment
Advertisment