/newsnation/media/media_files/2025/08/16/dipika-kakar-difficulties-in-treating-liver-cancer-are-increasing-actress-expressed-her-pain-2025-08-16-19-29-33.jpg)
Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment
Dipika Kakar On Liver Cancer Treatment: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार अंदाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. जी हां, ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ के किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. वहीं दीपिका भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बेहद भावुक खुलासा किया है. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
पोस्ट में मायूस और भावुक नजर आईं दीपिका
कुछ समय पहले ही दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था. इस बीमारी की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने लिवर में मौजूद ट्यूमर की सर्जरी करवाई है, जिसके बाद उनकी टारगेटेड थेरेपी चल रही है. इसी बीच आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो काफी मायूस और भावुक नजर आईं.
इन समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना
उन्होंने लिखा, 'वो दिन जब इलाज बहुत मुश्किल लगे. और यहां तक कि सिंपल और आसान चीजें भी बेहद मुश्किल लगने लगती हैं.' वहीं दीपिका ने अपने व्लॉग में भी बताया कि वो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से टारगेटेड थेरेपी की टैबलेट्स ले रही हैं, और इलाज के दुष्प्रभावों से जूझ रही हैं. थेरेपी के कारण उन्हें अल्सर, रैशेज और घबराहट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अब जब भी वो डॉक्टर से मिलने जाती हैं, तो उन्हें घबराहट होने लगती है.
फिलहाल दीपिका कक्कड़ पूरे हौसले के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं. उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'हमने चोरी-छुपे शादी की थी', राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से पहले इस एक्ट्रेस से की थी शादी, अब खुली पोल