कभी स्नेक वेनम केस तो कभी नस्लवादी टिप्पणी, अब तक इन विवादों में घिर चुके हैं Elvish Yadav

Elvish Yadav Controversies: ये बात तो हर कोई जनता है कि एल्विश का विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं वो अब तक किन-किन विवादों में फंस चुके हैं.

Elvish Yadav Controversies: ये बात तो हर कोई जनता है कि एल्विश का विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं वो अब तक किन-किन विवादों में फंस चुके हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
snake venom case to racist comment Elvish Yadav has been surrounded by these controversies

Elvish Yadav Controversies

Elvish Yadav Controversies: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर, एक्टर और यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर पर आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना ने एक बार फिर एल्विश यादव को सुर्खियों में ला दिया है. वहीं ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि एल्विश का विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं वो अब तक किन-किन विवादों में फंस चुके हैं. 

रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस

Advertisment

एल्विश यादव का नाम एक रेव पार्टी और स्नेक वेनम (सांप का जहर) केस में सामने आया था. आरोप था कि इस पार्टी में प्रतिबंधित पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, और उन्हें कई दिनों तक कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

चुम दरांग पर नस्लभेदी टिप्पणी

एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस चुम दरांग पर एक आपत्तिजनक और नस्लभेदी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना स्वाद कैसा खराब है. चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है.'
इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

प्रिंस नरूला संग विवाद

एल्विश यादव रियलिटी शो 'रोडीज डबल क्रॉस' में नजर आए थे, जहां उनकी शो के गैंग लीडर प्रिंस नरूला से तीखी बहस और लड़ाई हो गई थी. दोनों के बीच का विवाद शो के बाद भी कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बना रहा.

मैक्सटर्न के साथ मारपीट

कुछ समय पहले एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) के साथ हाथापाई करते नजर आए. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी.

रेस्टोरेंट में थप्पड़ कांड

एक रेस्टोरेंट में एल्विश यादव ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. बाद में एल्विश ने सफाई देते हुए कहा कि वो व्यक्ति उन्हें गालियां दे रहा था, जिससे वो अपना आपा खो बैठे.

गमला चोरी का मामला

एल्विश पर ये आरोप उनके फेमस होने से पहले लगा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम में एक शख्स को गमले चुराते हुए पकड़ा गया था, और जिन कार में गमले थे, वो एल्विश यादव की बताई गई थी. हालांकि, इस मामले में उनकी इन्वॉल्वमेंट को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Elvish Yadav हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें elvish yadav news elvish yadav case Elvish Yadav Controversies
Advertisment