Earthquake: हरियाणा में खरखौदा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी मापी गई तीव्रता

Haryana Earthquake: हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप से कही कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Earthquake in Haryana

हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)

Haryana Earthquake: हरियाणा में बुधवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, हरियाणा का सोनीपत जिले के खरखौदा में बुधवार दोपहर 12.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र खरखौदा के पास बताया जा रहा है. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप आने से लोग बुरी तरह से दहशत में हैं.

Advertisment

अचानक से हिलने लगी खिड़कियां और पंखे

लोगों का कहना है कि बुधवार दोपहर जब वे अपने-अपने घरों में थे, तभी अचानक से छत के लटके पंखे, खिड़किया और दरवाजे हिलने लगे. आनन-फानन में लोग चिल्लाते हुए अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के ये झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए. इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. उसके बाद लोग कई घंटों तक घरों के अंदर नहीं गए और खुले आसमान के नीचे ही खड़े रहे.

ये भी पढ़ें: 'सुशासन ही बीजेपी सरकारों की पहचान', खजुराहो में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद बोले PM मोदी

स्थानीय प्रशासन ने लिया जायजा

भूकंप के झटके आने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम इलाके में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. हालांकि उन्हें कहीं से भी भूकंप से हुए नुकसान की कोई खबर नहीं मिली. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तीव्रता का भूकंप आमतौर पर हल्का माना जाता है. जिससे बड़े नुकसान की संभावना नहीं होती. हालांकि ये लोगों में दहशत पैदा कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Plane Crash: रूस जा रहा यात्रियों से भरा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

नेपाल में शनिवार को आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप शनिवार (21 दिसंबर) की सुबह 3.59 बजे आया था. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गई थी. हालांकि इस भूकंप से भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन इस भूकंप के बाद भी लोग बुरी तरह से सहम गए थे.

ये भी पढ़ें: Astrology Remedies: माता-पिता की बात नहीं सुनते इस राशि के लड़के, इन टोटकों से सुधर जाएगा आपका बिगड़ा हुआ बेटा!

Haryana earthquake today earthquake in haryana earthquake earthquake today Today Earthquake
      
Advertisment