Plane Crash: रूस जा रहा यात्रियों से भरा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Plane Crash: रूस के चेचन्या जा रहे एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बाकू से चेचन्या जा रहा था था, तभी वह कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया.

Plane Crash: रूस के चेचन्या जा रहे एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बाकू से चेचन्या जा रहा था था, तभी वह कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Azerbaijan Airlines flight

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Plane Crash: रूस जा रहे एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में कई यात्री सवार थे. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय का हवाला देते हुए रूसी मीडिया ने ये जानकारी दी है. रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा कि अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसे डायवर्ट करना पड़ा.

Advertisment

सामने आया विमान का वीडियो

इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और बताया जा रहा कि ये उसी विमान का वीडियो है जो कजाकिस्तान में क्रैश हुआ है. इस वीडियो में एक विमान को तेजी से जमीन पर गिरते हुए और क्रैश होते हुए देखा जा सकता है. चंद सेकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है.

ये भी पढ़ें: एक्ट्र्रेस के मुस्लिम पति ने बनाया वेश्या, जुल्म की हदें की पार, बीमारी में भी जबरन बनाता रहा शारीरिक संबंध

विमान में सवार थे 72 लोग

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अज़रबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 8243 में 75 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, इस वीडियो अजरबैजान एयरलाइंस ने का ने कहा है कि विमान संख्या 8243 चालक दल के सदस्यों सहित 72 लोगों को ले जा रहा  था.

ये भी पढ़ें: Wow! न्यू ईयर से पहले पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, खुशी से झूमे पर्यटक, आप भी जानें- कहां कितना सुहावना मौसम

रविवार को ब्राजील में क्रैश हुआ था विमान

बता दें कि हाल के दिनों में कई विमान क्रैश हुए हैं. रविवार को ही ब्राजील में एक छोटा विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में चालक दल के सदस्य और यात्री शामिल थे.

ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट: घरों में भर लो इतने दिन का सामान, आईएमडी ने जारी की लॉकडाउन की चेतावनी!

world news in hindi plane crash International news in Hindi International News Plane Crash News Russian plane crash news Azerbaijan Airlines
      
Advertisment