Plane Crash: रूस जा रहे एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में कई यात्री सवार थे. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय का हवाला देते हुए रूसी मीडिया ने ये जानकारी दी है. रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा कि अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसे डायवर्ट करना पड़ा.
सामने आया विमान का वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और बताया जा रहा कि ये उसी विमान का वीडियो है जो कजाकिस्तान में क्रैश हुआ है. इस वीडियो में एक विमान को तेजी से जमीन पर गिरते हुए और क्रैश होते हुए देखा जा सकता है. चंद सेकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्र्रेस के मुस्लिम पति ने बनाया वेश्या, जुल्म की हदें की पार, बीमारी में भी जबरन बनाता रहा शारीरिक संबंध
विमान में सवार थे 72 लोग
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अज़रबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 8243 में 75 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, इस वीडियो अजरबैजान एयरलाइंस ने का ने कहा है कि विमान संख्या 8243 चालक दल के सदस्यों सहित 72 लोगों को ले जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Wow! न्यू ईयर से पहले पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, खुशी से झूमे पर्यटक, आप भी जानें- कहां कितना सुहावना मौसम
रविवार को ब्राजील में क्रैश हुआ था विमान
बता दें कि हाल के दिनों में कई विमान क्रैश हुए हैं. रविवार को ही ब्राजील में एक छोटा विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में चालक दल के सदस्य और यात्री शामिल थे.
ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट: घरों में भर लो इतने दिन का सामान, आईएमडी ने जारी की लॉकडाउन की चेतावनी!