/newsnation/media/media_files/2024/12/25/Hj7Os9sFLedbleVV9RxZ.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD/ANI)
PM Modi in Khajuraho: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के खजुराहों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अटलजी को समर्पित डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान केन-बेतवा नदी लिंक प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भी भूमिपूजन किया. जिसे बनाने में 437 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी कहा कि, "आज पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम हैं, मैं देश और दुनियाभर में उपस्थित ईसाई समुदाय को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई देता हूं. मोहन यादव जी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार का एक साल पूरा हुआ है, मध्य प्रदेश के लोगों को भाजका के कार्यकर्ताओं को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हैं."
ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट: घरों में भर लो इतने दिन का सामान, आईएमडी ने जारी की लॉकडाउन की चेतावनी!
एमपी को दिया विकास परियोजनाओं का तोहफा
पीएम मोदी ने कहा कि इस एक वर्ष में मध्य प्रदेश में विकास को एक नई गति मिली है. आज भी यहां हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत हुई है. आज ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास भी हुआ है ओंमकारेश्वर फ्लोटिंग सौलर प्लांट का भी शिलान्यास हुआ है ये मध्य प्रदेश का पहले फ्लोटिंग प्लांट है. मैं इन परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को ढेर सारी बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें: Plane Crash: रूस जा रहा यात्रियों से भरा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायी दिन है, आज श्रद्धैय अटलजी की जन्मजयंती है, आज भारत रत्न अटलजी के जन्म के 100 साल हो रहे हैं. अटल जी की जयंती का ये पर्व सुशासन की, सुसेवा की हमारी प्रेरणा का भी पर्व है. थोड़ी देर पहले जब मैं अटलजी के स्मृति में डाक टिकट और सिक्का जारी कर रहा था तब अनेक पुरानी बातें मन में चल रही थीं. वर्षों-वर्षों तक उन्होंने मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं का सिखाया है. संस्कारित किया है. देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अटल रहेगा. मध्य प्रदेश में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन का काम आज से शुरू हो रहा है. इसके लिए पहली किस्त भी जारी की गई है. अटल ग्राम सेवा सदन ग्रामों के विकास को नई गति देंगे.
ये भी पढ़ें: Wow! न्यू ईयर से पहले पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, खुशी से झूमे पर्यटक, आप भी जानें- कहां कितना सुहावना मौसम
सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम भर नहीं है, सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है. देश की जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई, मध्य प्रदेश में आप कभी लगातार भाजपा को चुन रहे हैं, इसके पीछे सुशासन का भरोसा ही सबसे प्रबल है. मैं तो जो विद्वान लोग हैं जो लिखने पढ़ने में माहिर हैं ऐसे गणमान्य लोगों से आग्रह करूंगा कि जब आजादी के 75 साल हो चुके हैं तो इसका हिसाब लगाया जाएगा फिर हिसाब लगाएं कि जहां कांग्रेस की सरकार होती है वहां क्या परिणाम होता है.