/newsnation/media/media_files/2024/12/20/MaD3CowsPatF1pU6dkYF.jpeg)
Astrology Remedies For Spoiled Son Photograph: (News Nation)
Astrology Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का स्वभाव अलग होता है जो उनके व्यवहार और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है. कुछ राशियों के लड़के अपनी स्वतंत्रता और सोच के चलते माता-पिता की बातों को नजरअंदाज कर सकते हैं. अगर आपका बेटा भी आपकी बात नहीं मानता और आप उसे सही दिशा में ले जाना चाहते हैं तो ये ज्योतिषीय उपाय और टोटके जान लें.
जिद्दी होते हैं इस राशि के लड़के!
मेष राशि (Aries)
साहसी, जिद्दी और अपनी बात पर अड़े रहने वाले मेष राशि के लड़के मंगल ग्रह के प्रभाव से कई बार गुस्सैल होते हैं. इनका स्वभाव तेज और स्वतंत्र होता है. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. बेटे को रोज सुबह 3 बार हनुमान जी का नाम लेने की आदत डालें.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लड़के आत्मनिर्भर, नेतृत्वप्रिय, और कभी-कभी घमंडी भी होते हैं. सूर्य ग्रह के प्रभाव से इन्हें अपनी मर्जी से काम करना पसंद होता है जो कई बार इन्हे जिद्दी भी बना देता है. रविवार के दिन बेटे के लिए सूर्य देव को जल चढ़ाएं. बेटे के कमरे में शांत और सकारात्मक ऊर्जा के लिए गौमूत्र का छिड़काव करें.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि की बात करें तो इस राशि के जातक खुले विचारों और परंपराओं को तोड़ने वाले होते हैं. इस राशि के स्वामी गुरु ग्रह के प्रभाव से ये लड़के अपने सिद्धांतों को प्राथमिकता देते हैं. गुरुवार के दिन केले के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. बेटे को पीले रंग का रूमाल या वस्त्र उपहार में दें.
कुंभ राशि (Aquarius)
ये लड़के प्रगतिशील और अपनी धुन में रहने वालों में से हैं. शनि और राहु का प्रभाव इन्हें परंपराओं से हटकर सोचने की प्रवृत्ति देता है. शनिवार को शनि देव के मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं. बेटे के बिस्तर के नीचे लोहे की छोटी सी कील रखें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)