Good News For Haryana: हरियाणा से हरिद्वार जाना हुआ आसान, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान

Good News For Haryana: हरियाणा से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अब हिसार से हरिद्वार तक डायरेक्टर बस सेवा शुरू की गई है.

Good News For Haryana: हरियाणा से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अब हिसार से हरिद्वार तक डायरेक्टर बस सेवा शुरू की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
haryana bus

haryana bus Photograph: (गूगल)

Good News For Haryana: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा से हरिद्वार जाना अब और भी आसान हो गया है. हिसार डिपो से बस चलेगी, जो डायरेक्ट हरिद्वार तक पहुंचाएगी. यह बस हिसार होते हुए जींद पहुंचेगी और फिर पानीपत के रास्ते हरिद्वार जाएगी. बस हिसार से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी, जो शाम 7 बजे जींद पहुंचेंगी और फिर देर रात करीब 12 बजे हरिद्वार.

Advertisment

हरियाणा से हरिद्वार का सफर हुआ आसान

वहीं, बस हरिद्वार से 10 बजे वापिस हिसार के लिए चलेगी. बता दें कि पिछले लंबे समय से श्रद्धालु जींद से हरिद्वार के लिए रेल सेवा की मांग कर रहे थे क्योंकि जींद से डायरेक्ट कोई बस या रेल हरिद्वार नहीं जाती है. वहीं, अब इस बस सेवा के शुरू होने के बाद जींद वासियों में खुशी देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें- बार-बार हरियाणा में क्यों आ रहा है भूकंप? 12 दिन में तीसरी बार महसूस किए गए झटके

जींद से हरिद्वार के लिए डायरेक्ट बस

जींद से हरिद्वार की दूरी करीब 263 किलोमीटर है. जींद से हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. जींद से हरिद्वार के लिए ट्रेन नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन की सेवा ना होने की वजह से श्रद्धालु बस में ही सवार होकर हरिद्वार जाते हैं. वहीं, एक और बस के शुरू होने से यात्रियों की थोड़ी परेशानी कम हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ें- Canada PR Banned: नए साल पर हजारों लोगों का कनाडा में बसने का सपना हुआ चूर-चूर, ट्रूडो सरकार का बड़ा फैसला

बस की क्या है टाइमिंग-

बस शाम 5.20 में हिसार से चलेगी और करीब शाम 7 बजे जींद पहुंचेगी. जींद से बस पानीपत के रास्ते होते हुए करीब 12 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वहीं, अगले दिन बस हरिद्वार से वापस हिसार के लिए रवाना हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Sambhal Bawari Excavation: 15 दिन तक चले बावड़ी की खुदाई में कई रहस्य आए सामने, 250 साल पुराना मंदिर का क्या है सच?

फिलहाल, जींद से चार बसें हरिद्वार के लिए चलती है. इस बस के बाद कुल पांच बसें जींद से होकर हरिद्वार पहुंचेगी. यानि कि ये बस ना सिर्फ यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाएगी बल्कि उन्हें वापसी की भी सर्विस दी जाएगी. 

Haryana News Utility News haryana news today Haryana News In Hindi Latest Utility News Utilities news Utilities news in Hindi
      
Advertisment