Canada PR Banned: नए साल के आगाज के साथ ही कनाडा से बुरी खबर आई है. दरअसल, अब हजारों भारतीय जो कनाडा में बसने का सपना देख रहे हैं, उनका सपना चूर-चूर हो गया है. यह फैसला कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने लिया है.
कनाडा पीआर को लेकर बुरी खबर
कनाडा सरकार ने माता-पिता और दादा-दादी के लिए स्थायी निवास के प्रयोजन के नए आवेदन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और जानकारी की मानें तो 2025 में नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे. इसकी घोषणा एक सरकारी निर्देश के माध्यम से की गई है.
पैरेंट्स के पीआर के लिए नहीं कर सकेंगे अप्लाई
भारत की बात करें तो हर साल भारी संख्या में भारतीय कनाडा जाता हैं या यूं कहें तो कनाडा जाने वालों में भारतीय सबसे आगे हैं. कनाडा में पढ़ने और नौकरी करने के लिए भारतीय जाते हैं और फिर वहीं बस जाते हैं. जिसके बाद वह PR यानी परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई करते हैं. पीआर मिलने के बाद लोग अपने माता-पिता या दादा-दादी को कनाडा में ही बुला लेते हैं और उन्हें भी परमानेंट रेजिडेंसी दिला सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में करने जा रहे हैं स्नान, तो गलती से भी ना करें ये काम
पहले से प्राप्त आवेदन को लेकर लिया गया फैसला
यह खबर कनाडा में काम करने वाले भारतीयों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. कनाडा सरकार ने साफ कर दिया है कि अब वह नए आवेदनों को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि पहले से ही हजारों आवेदन लंबित है. कनाडा सरकार 2024 तक प्राप्त आवेदनों पर पहले काम करेगी.
पीआर की संख्या में 20 फीसदी कटौती
बता दें कि पैरेंट्स एंड ग्रैंड पैरेंट्स प्रोग्राम के तहत कनाडा में नौकरीपेशा पीआर प्राप्त भारतीय कनाडा की परमानेंट रेजिडेंस के लिए स्पांसर करते हैं, लेकिन फिलहाल इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. कनाडा सरकार 2025 के लिए पीआर की संख्या में 20 फीसदी की कटौती कर रही है यानि कि 2025 में सिर्फ 24,500 लोगों को ही पीआर दिया जाएगा.
सुपर वीजा का बचा है विकल्प
हालांकि कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद हताश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने पैरेंट्स को कनाडा बुलाना चाहते हैं तो सुपर वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वीजा के बाद पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ 5 साल तक कनाडा में रह सकेंगे.