Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates: 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इसका आयोजन किया जा रहा है. अध्यात्मिक नजरिए से देखें तो 2025 का महाकुंभ बहुत खास है. महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान को बेहद अहम माना जाता है. इस महाकुंभ में देश से ही लोग नहीं बल्कि विदेशों से भी पहुंचते हैं.
महाकुंभ को लेकर भव्य तैयारी
इस बार भी महाकुंभ में करीब 40-45 करोड़ लोगों की आने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए यूपी सरकार पूरी तरह से तैयारी कर चुका है. खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आए और प्रयागराज पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. महाकुंभ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए योगी सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ेगा 40 करोड़ श्रद्धालुओं का रेला, 13 हजार ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे
त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान
आपको बता दें कि महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लोग स्नान करते हैं यानि कि जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम स्थल है. कहते हैं कि यहां स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर ही पुण्य मिलता है. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में अगर आप भी आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.
महाकुंभ में स्नान कब और कैसे करें
अगर आप भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि साधु-संतों के स्नान के बाद ही आप गंगा स्नान करें. इसके अलावा गंगा स्नान के दौरान कम से कम 5 बार गंगा में डुबकी जरूर लगाएं. 5 बार डुबकी लगाने को शुभ माना जाता है. मान्यता यह भी है कि गंगा स्नान के बाद जरूरतमंदों को दान जरूर करें.
किस-किस दिन होगा शाही स्नान-
13 जनवरी (पूस पूर्णिमा ) को शाही स्नान होगा.
14 जनवरी (मकर संक्रांति ) को शाही स्नान होगा.
29 जनवरी (मोनी अमावस्या) को शाही स्नान होगा.
03 फरवरी (बसंत पंचमी) को शाही स्नान होगा.
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) को शाही स्नान होगा.
26 फरवरी (महाशिवरात्रि ) को शाही स्नान होगा.