Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ेगा 40 करोड़ श्रद्धालुओं का रेला, 13 हजार ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन की जोरों से तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में अब रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है. आइए जानते हैं कैसे हैं तैयारियां...

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन की जोरों से तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में अब रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है. आइए जानते हैं कैसे हैं तैयारियां...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mahakumbh 2025 prayagraj railway station

mahakumbh 2025 prayagraj railway station Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ होने वाला है. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या को काबू में करने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. रेलवे को प्रशासन ने करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान दिया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा,  'प्रशासन ने हमें अनुमान दिया है कि कुंभ मेले के दौरान करीब 40 करोड़ लोग पहुंचेंगे. इसलिए भीड़ प्रबंधन हमारे लिए एक बड़ा विषय है. 

Advertisment

ये है प्लानिंग

त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है. व्यवस्थाओं का विवरण देते हुए उन्होंने आगे बताया, 'लोगों की आवाजाही को एकतरफा रखा जाएगा ताकि यात्रियों को इधर-उधर जाने से रोका जा सके. यात्रियों को उनके संबंधित प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले 'यात्री-केंद्र' ले जाया जाएगा ताकि प्लेटफॉर्म पर भ्रम और अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके.

चलाई जाएंगी 13 हजार ट्रेन

शशिकांत त्रिपाठी ने आगे कहा कि भारतीय रेलवे भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों के प्रबंधन के लिए 13,000 रेलगाड़ियां चलाएगा, जिनमें 10,000 नियमित सेवाएं और 3,000 विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा, कुंभ मेले के दौरान हम 13,000 ट्रेनें चलाएंगे. लंबी दूरी के लिए करीब 700 मेला स्पेशल ट्रेनें हैं. 200-300 किलोमीटर के लिए करीब 1,800 छोटी दूरी की ट्रेनें चलेंगी. हम प्रयागराज समेत चित्रकूट, बनारस और अयोध्या जाने वालों के लिए रिंग रेल भी चला रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 30 हजार तक पहुंचे होटलों के दाम, हवाई किराये में बंपर इजाफा, महाकुंभ से शहर का मुनाफा जानकर फटी रह जाएंगी आंखे

मॉक ड्रिल का किया था आयोजन

हर 12 साल में आयोजित होने वाला कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में विभिन्न आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक आकर्षणों के साथ एक भव्य उत्सव मनाया जाएगा. इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम का सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को स्थानीय एजेंसियों के साथ एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें: UP News: सहारनपुर के बाद अब प्रयागराज में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, कर्मचारियों से की मारपीट

UP News up news in hindi prayagraj news Prayagraj News in Hindi Latest Prayagraj News in Hindi state news Mahakumbh 2025 state News in Hindi
      
Advertisment