बार-बार हरियाणा में क्यों आ रहा है भूकंप? 12 दिन में तीसरी बार महसूस किए गए झटके

Earthquake For third Time In 12 Days In Haryana: 12 दिन में हरियाणा में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानिए आखिर क्यों बार-बार हरियाणा में भूकंप आ रहा है.

Earthquake For third Time In 12 Days In Haryana: 12 दिन में हरियाणा में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानिए आखिर क्यों बार-बार हरियाणा में भूकंप आ रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
earthquake in haryana

earthquake in haryana Photograph: (प्रतीकात्मक)

Earthquake For third Time In 12 Days In Haryana: रविवार की सुबह-सुबह हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. कई लोगों की नींद ही धरती हिलने की वजह से खुली. इस बार फिर से सोनीपत भूकंप का केंद्र रहा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 रिकॉर्ड किया गया.

Advertisment

12 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके

हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार की कोई जानमान की क्षति नहीं पहुंची. महज 12 दिनों में यह तीसरी बार था, जब हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किया गया. रविवाह की अहले सुबह 3.57 में हलचल महसूस की गई. जब भूकंप आया लोग गहरी नींद में सो रहे थे. 

क्यों भूकंप से दहला हरियाणा

इससे पहले 25 और 26 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 25 दिसंबर की बात करें तो दोपहर 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप आया तो वहीं 26 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 42 मिनट 3 सेकेंड पर भूकंप आया. हर बार ही भूकंप का केंद्र सोनीपत रहा. 

यह भी पढ़ें- भारत पहुंचा चीन का HMPV वायरस, दो राज्यों में सामने आए तीन मामले, मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी

जानें हरियाणा में कहां है भूकंप का खतरा-

हरियाणा की बात करें तो प्रदेश के 12 जिले संवेदनशील जिलों में आते हैं, जहां भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा माना जाता है. इन जिलों को चार जोन में बांटा गया है. बता दें कि जोन 4 में संवेदनशील जिले आते हैं तो वहीं जोन 3 में कम प्रभावित और जोन 2 में सबसे कम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को रखा गया है. 

भूकंप के समय क्या करें-

भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हो, घर से बाहर निकल जाए.
अगर आप घर के ऊपरी मंजिल में हो या ऑफिस में हो तो लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
भूकंप के दौरान कभी भी बिल्डिंग, पेड़ या पोल से दूरी बनाकर रखें.
अगर तुरंत घर से निकलने में सक्षम नहीं है तो किसी फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं.
अगर आप ड्राइव कर रहे हैं और भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं तो तुरंत गाड़ी को रोक दें. 

Haryana News haryana news today Haryana News In Hindi Latest Hindi news Haryana earthquake today state News in Hindi breaking haryana news Haryana news Update
      
Advertisment