Tigers caught in CCTV: गुजरात के अमरेली से एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे. यहां शेरों का एक परिवार एक गांव में घुस गया और स्कूल में घूमने लगा. वहीं, एक शेरनी एक रिहायशी घर में घुस गई. इस वाकये का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
यह वाकया अमरेली जिले में खांभा गीर के तातणिया गांव का है जहां शेरों का एक परिवार रिहायशी घर में ही घुस गया. यह घर किशोरभाई तलसारिया का था जहां एक शेरनी घुस गई और मूंगफली के ढेर पर जाकर बैठ गई. घर में शेरनी को देखकर घर में रह रहे लोगों के भयभीत हो गए. शेरों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गइ है.
शेरों के गांव में घुसने का ये था कारण
दरअसल,बीते दिन तातणिया गांव में इन शेरों ने एक गाय का शिकार किया था. वन विभाग ने गाय के शव को हटा दिया था जिसके बाद शेर आक्रोशित हो गए थे. उसके बाद शेरों के झुंड ने गांव पर ही धावा बोल दिया. इस घटना के तीन सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं जिसमें शेर घर और स्कूल में घूमते दिख रहे हैं.
शेरों का इस तरह हुआ रेस्क्यू
इस बारे में तातणिया गांव के सरपंच राजूभाई भमर ने बताया कि शेरों के गांव में घुसने की सूचना पर खांभा वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और शेरनी का रेस्क्यू शुरू किया गया. तातणिया गांव के प्राथमिक स्कूल में भी शेर का शावक घुस गया, जिसे वन विभाग ने बड़ी मेहनत से बाहर निकाला. लोगों की भीड़ जमा होने से खांभा पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को दूर हटाया.वन विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि शेर किसी को नुकसान न पहुंचाए और शेरनी को सुरक्षित रूप से घर से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: CM Atishi Resign: आतिशी ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की दिल्ली विधानसभा
ये भी पढ़ें:Gaza Ceasefire: 'हमास को तुरंत रिहा करने होंगे सभी बंधक', अमेरिका ने आतंकी संगठन को दी चेतावनी
ये भी पढ़ें:Delhi Election में AAP के सारे समीकरणों को भेद कर ऐसे बनी BJP सरताज, Exclusive Analysis