Gujarat Road Accident: गुजरात के वडोदरा में हुए सड़क हादसे के बाद अब राजकोट से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां शहर के मवडी मेन रोड पर तेजी से आ रही कार ने 4 लोगों को रौंद दिया, जिसके चलते एक 70 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान 70 वर्षीय वृद्ध प्रफुल उनादकट के रूप में हुई है, जबकि एक युवती को सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है. इस घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
बुजुर्ग को 300 मीटर तक घसीटा
इस घटना के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार की बहुत तेज गति में थी और टक्कर के बाद वृद्ध को करीब 200 से 300 मीटर तक घसीट ले गई, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने कार चलाक सहित दो युवको को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद में पकड़ी गई साढ़े तीन करोड़ की ड्रग्स, सॉफ्ट टॉय-फूड प्रोडक्ट्स में छिपाकर हो रही थी तस्करी
हिरासत में दो लोग
पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शहर के मवड़ी मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया. जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत गंभीर है. कार चला रहे युवक और बगल में बैठे एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: साबरकांठा में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला वडोदरा से सामने आया था. यहां होली वाले दिन तेजी से कार चला रहे लॉ स्टूडेंट्स ने 5 लोगों को कुचल दिया था, जिससे एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Gujarat: पत्नी का घोंटा गला फिर बेटे का सिर फोड़कर ली जान, शेयर मार्केट में नुकसान के बाद उठाया खौफनाक कदम
यह भी पढ़ें: Gujarat News: मां की डांट नहीं सहन कर सका 7वीं का छात्र, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी