Ahmedabad Crime News: गुजरात की अहमदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां क्राइम ब्रांच ने अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से भेजे गए 105 संदिग्ध पार्सलों को जब्त किया है, जिनमें से करीब 3.45 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. इन पार्सलों में हाइब्रिड गांजा, चरस, एमडीएमए और कैनबिस ऑयल समेत कई मादक पदार्थ छिपाए गए थे. तस्कर इतने शातिर थे कि सॉफ्ट टॉय और फूड प्रोडक्ट्स, जैसे कि प्रोटीन पाउडर के डिब्बों में इन ड्रग्स को छिपाकर जांच एजेंसियों को गुमराह कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: साबरकांठा में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत
ऐसे हुआ पर्दाफाश
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि विदेशों से ड्रग्स को खिलौनों और खाद्य उत्पादों में छिपाकर भारत भेजा जा रहा है. इसके बाद, अहमदाबाद के फॉरेन पोस्ट ऑफिस में आए 105 संदिग्ध पार्सलों की जांच की गई. ये पार्सल कई दिनों से बिना क्लेम किए पड़े थे. जब इनकी गहन जांच की गई, तो इनमें से 10.55 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा, 79 ग्राम चरस, 248 ग्राम एमडीएमए, 32 बोतल कैनबिस ऑयल और छह बोतल आइसोप्रोपाइल नाइट्राइट बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: मां की डांट नहीं सहन कर सका 7वीं का छात्र, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
डार्क वेब का लेते थे सहारा
जांच में पता चला है कि इन पार्सलों को डार्क वेब के जरिए भारत में ऑर्डर किया गया था. अपराधी ड्रग्स तस्करी के लिए जानबूझकर गलत या अधूरी जानकारी देकर पार्सल भेजते हैं. आरोपी लोकल पोस्टमैन की हरकतों पर नजर रखते हैं और जैसे ही पार्सल उनके इलाके में पहुंचता है, वो उसे किसी बहाने से हासिल कर लेते हैं. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात भेजने वालों और इसे लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि तस्करों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: अमरेली में तेंदुए का आतंक, सो रहे मासूम को बनाया शिकार
यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: सुरेंद्र नगर में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत