Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में एक 7वीं में पढ़ने वाले 13 साल के किशोर ने सिर्फ इस वजह से फांसी लगा ली क्योंकि उसकी मां ने कथित तौर पर डांट दिया था. रिपोर्ट के अनुसार वडोदरा की ब्राइट डे स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र की अभी परीक्षा चल रही थी. ऐसे में उसकी मां ने पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए उसे डांटा था. ये बात उसे इतनी नागवार गुजरी की उसने खुद की जान ही ले ली.
परिवार द्वारा पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कहा कि हमने खुदकुशी का केस दर्ज करके कानूनी कारवाई शुरु की है. माता-पिता के भी बयान लिए जाएंगे.
ये है पूरा मामला
छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की परीक्षा चल रही थी और अंग्रेजी का पेपर था जिसकी तैयारी के लिए उसकी माता ने उसे डांटा जिसके बाद वह अचानक रूम में चला गया और वहां पर बेल्ट से फांसी लगा ली. छात्र के पिता मंजुसर जीआईडीसी में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं और वह उस वक्त ऑफिस गए थे. उनके 2 बेटे हैं जिसमें से बड़े बेटे ने खुदखुशी कर ली.
डांट से आहत होकर लगाई फांसी
बता दें कि माता पिता की जरा सी फटकार के बाद बच्चों द्वारा आत्महत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते रहे हैं. बीते दिसंबर में महाराष्ट्र के डोंबिवली से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक 15 साल की छात्रा ने इसलिए सुसाइड कर लिया था, क्योंकि उसे उसकी मां ने पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए और मोबाइल फोन ज्यादा चलाने के लिए डांट दिया था. मां की डांट से आहत बच्ची ने डोंबिवली में स्थित मानकोली पुल से खाड़ी में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की जानकारी तब मिली, जब दस दिन पहले लापता हुई लड़की का शव रविवार शाम को खाड़ी के पास मिला.