/newsnation/media/media_files/2025/03/10/qdbcKRiHi2VhrOA3wrBV.jpg)
Gujarat Accident Photograph: (social)
Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां जिले में गुजरात-राजस्थान सीमा के पास रविवार सुबह हुई दुर्घटना में 4 लोगों की जान चली गई. पूरा मामला जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल इलाके का है.
खेरोज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दो तेज़ रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
हादसा एक गांव के पास हुआ, जो गुजरात-राजस्थान सीमा के करीब स्थित है. पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें विपरीत दिशाओं से आ रही थीं. मृतकों की पहचान साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासियों के रूप में हुई है.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, जिसमें ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us