Gujarat News: शख्स ने तेजाब पीकर दी जान, बेटे को लाखों का उधार लेकर भेजा था अमेरिका

Mehsana News: मृतक ने कहा कि पैसे आते ही वह सारे पैसे लौटा देंगे, जिसके बाद तीनों भड़क गए और उसको गालीयां देते हुए छुरा निकाल लिया. फिर उन्होंने कौशिक को सुबह तक पैसे लौटाने की धमकी दी.

Mehsana News: मृतक ने कहा कि पैसे आते ही वह सारे पैसे लौटा देंगे, जिसके बाद तीनों भड़क गए और उसको गालीयां देते हुए छुरा निकाल लिया. फिर उन्होंने कौशिक को सुबह तक पैसे लौटाने की धमकी दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mehsana Suicide Case

Mehsana Suicide Case Photograph: (Social)

Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने वसूली से तंग आकर खुदकुशी कर ली. पूरा मामला गोजारीया गांव का है, जहां एक शख्स ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए पहचान वालों से कुछ रुपए उधार लिए थे. इन्हीं को चुकाते हुए बकाया 20 लाख की वसूली से तंग आकर शख्स ने ये खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में एसिड पीकर सुसाइ़ड कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gujarat News: मां की डांट नहीं सहन कर सका 7वीं का छात्र, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

मिल रही थी जान से मारने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कौशिक पंचोली के रूप में हुई है. उसकी पत्नी रेखाबेन ने पुलिस में तहरीर दी थी कि हमने उनके बेटे विशाल को अमेरिका भेजने के लिए भतीजे के दोस्तों से 55 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसमें से 20 लाख लौटाने अभी बाकी थे. बीते 15 मार्च को कौशिक पंचोली के भतीजे राजकुमार और उनके दोस्त गौरव मोदी, चिराग पटेल और कमलेश पटेल कौशिक भाई के घर पहुंचे थे. उन्होंने पैसे न लोटाने पर जान से मारने की धमकी दी. कौशिक भाई ने कहा कि पैसे आते ही वह सारे पैसे लौटा देंगे, जिसके बाद तीनों भड़क गए और कौशिक भाई को गालि‍यां देते हुए छुरा निकाल लिया. उन्होंने कौशिक को सुबह तक पैसे लौटाने की धमकी दी. इसके बाद अगली सुबह रेखाबेन के पति कौशिक भाई उठे ही नहीं, उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Gujarat: भीड़ ने विदेशी छात्रों से की मारपीट, दरगाह में जूते-चप्पल पहनकर घुसने पर हुआ था बवाल

इसलिए पैसे लिये थे उधार

मृतक कौशि‍क की पत्नी ने अपनी तहरीर में आगे बताया कि उनका बेटा विशाल 6 महीने पहले ही अमेरिका गया है, जिसके लिए पीड़ित परिवार ने आरोपियों के पास से 55 लाख की उधारी ली थी. उन्होंने इसमें से 31 लाख रुपये लौटा  दिए थे, लेकिन बाकी के पैसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से आरोपी जब भी वसूली के लिए आते तो कौशिक भाई धमकी देकर जाते थे. यही वजह थी जिससे तंग आकर उन्होंने एसिड पीकर जान दे दी. हालांकि, इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके आरोपी चिराग पटेल को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad News: मां ने ही करवायी थी अपनी बेटी के लवर की हत्या, ऑटो रिक्शा चालक के मर्डर केस में खुलासा

यह भी पढ़ें: Vadodara Car Hit and Run: नशे में धुत्त कार चालक ने तीन लोगों को रौंदा, महिला की मौत, जमकर किया हंगामा

Gujarat News in hindi mehsana news gujarat-news state news state News in Hindi mehsana
Advertisment