Vadodara Car Hit and Run: नशे में धुत्त कार चालक ने तीन लोगों को रौंदा, महिला की मौत, जमकर किया हंगामा

Vadodara Car Hit and Run: गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत्त कार चालक ने 3 लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी चालक ने गाड़ी से उतरकर हंगामा भी काटा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hit and Run vadodara

Hit and Run vadodara Photograph: (Social)

Vadodara Car Hit and Run: गुजरात के वडोदरा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कार सवार युवक ने स्कूटी पर जा रहे तीन लोगों कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक नशे में धुत्त था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisment

3 लोगों को सड़क पर रौंदा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने पत्रकारों को इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक काफी तेज गाड़ी चला रहा था. नशे की हालत में उसने तीन लोगों को सड़क पर रौंद दिया.

आगे से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

इसके बाद युवक गाड़ी से उतरा और हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया. टक्कर के बाद जैसे ही ड्राइवर कार से उतरा तो वह नशे की हालत में 'अनदर राउंड, अनदर राउंड' चिल्लाने लगा. नशे में धुत चालक हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों पर भी चिल्लाने लगा और एक महिला का नाम पुकारता हुआ दिखाई दिया. उसके साथ कंडक्टर सीट पर बैठा युवक भी नशे में दिखाई दिया.

सड़क पर किया जमकर हंगामा 

इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त लीना पाटिल का बयान सामने आया. उन्होंने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि युवक काफी तेज गाड़ी चला रहा था. नशे में होने की वजह से उसने तीन लोगों को रौंद दिया. इसके बाद युवक कार से उतरकर हल्ला मचाने लगा. आरोपी युवक को वहां मौजूद कई लोगों ने घेर लिया. वहीं युवक के साथ उसका एक साथी ये कहते भी सुना गया कि तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद भी क्यों हंगामा कर रहा है.

Hit and Run state news hit and run accident gujarat vadodara road accident Hit And Run Case gujarat-news vadodara road accident state News in Hindi
      
Advertisment