HMPV Virus New Case: देश में एचएमपीवी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को गुजरात में इस वायरस से संक्रमित और और मामला सामने आया. जहां 80 साल का एक शख्स इस वायरस से संक्रमित हो गया. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक 80 वर्षीय व्यक्ति में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की पुष्टि हुई. बता दें कि देश में 6 जनवरी को एचएमपीवी वायरस का पहला मामले सामने आया था. इसके बाद से इसके अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं.
मरीज की नहीं है कोई विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मरीज वर्तमान में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है और उसका विदेश यात्रा का कोई हिस्टी नहीं रही है. शख्स को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके नमूनों का गुरुवार को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय शख्स कुछ समय से अस्थमा से पीड़ित है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला मामला, 60 साल की महिला पॉजिटिव, देश में इतनी हुई संख्या
6 जनवरी को राज्य में सामने आया था पहला मामला
बता दें कि गुजरात में एचएमपीवी वायरस का पहला मामला 6 जनवरी को दर्ज किया गया था. जहां राजस्थान का दो महीने का एक बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया था. अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. बता दें कि इससे पहले बुधवार को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक संदिग्ध मामला सामने आया था. अधिकारियों ने कहा कि मरीज- एक आठ वर्षीय लड़का, जो वर्तमान में हिम्मतनगर के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर है. उसके खून के नमूना पुष्टि के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: यहां बनाया जा रहा देश का पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे, जानें क्या हैं इसकी खूबियां
2001 में हुई थी इस वायरस की खोज
बता दें कि एचएमपीवी वायरस की खोज 2001 में की गई थी. यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है. इसका रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से गहरा संबंध है. यह खांसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है.
ये भी पढ़ें: SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से आई राहतभरी खबर, सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका, ISRO ने दी ये बड़ी जानकारी