छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात निकाय चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट-पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

Gujarat Nikay Chunav Result 2025: BJP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 नगर पालिकाओं में से 60 में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. इस जीत के बाद बाद भगवा खेमे में जश्न का माहौल है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Gujarat Nikay Chunav Result 2025

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न Photograph: (X/@PBSHABD)

Gujarat Nikay Chunav Result 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 2025 का साल शानदार साबित हो रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के बाद पार्टी ने गुजरात निकाय में प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 नगर पालिकाओं में से 60 में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. इस धमाकेदार जीत के बाद बाद भगवा खेमे में जश्न का माहौल है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांट कर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर, तैनात किए जाएंगे 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी

जरूर पढ़ें: चॉकलेट चोरी के शक में पाकिस्तानी कपल ने Domestic help को किया टॉर्चर, पिटाई से मौत का शक, दोनों अरेस्ट

Gujarat Nikay Chunav Result: पार्टियों का प्रदर्शन

68 नगर पालिकाओं में से 60 पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जताया है. वहीं, कांग्रेस को केवल एक ही नगरपालिका पर जीत हासिल हुई है. इनके अलावा सपा ने दो नगरपालि‍काओं पर कब्जा किया है, जबकि तीन नगर नगरपालिकाओं के परिणाम टाई रहे.

एक नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की, जबकि एक अन्य नगरपालिका में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो पाया. बीजेपी के इस जीत से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गदगद हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गुजरात के नेताओं को कार्यकर्ताओं को बधाई दी. 

जरूर पढ़ें: ‘मृत्यु कुंभ’ बयान: ममता पर हमलावर BJP, सुवेंदु अधिकारी-रिजिजू ने खोला मोर्चा, महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025

  • छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतें हैं. बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों पर कब्जा किया है. कांग्रेस के हाथ खाली ही रहे. 

  • नगर पालिका परिषद की 49 सीटों में से बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 और AAP को एक सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि 5 सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं. 

जरूर पढ़ें: KIIT Suicide Case: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, मामले में 2 सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

gujarat-local-body-elections Nikay Chunav gujarat JP Nadda state News in Hindi BJP
      
Advertisment