Gujarat Govt: गुजरात सरकार की मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना, 40 लाख से अधिक छात्रों को दिया जा रहा है प्रोटीन वाला आहार

Gujarat Govt: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना चलाती है, जिसके तहत गुजरात के 40 लाख से अधिक छात्रों को प्रोटीन से भरपूर आहार दिया जा रहा है.

Gujarat Govt: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना चलाती है, जिसके तहत गुजरात के 40 लाख से अधिक छात्रों को प्रोटीन से भरपूर आहार दिया जा रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat Govt Mukhyamantri Paushtik Alpahar Yojana

Gujarat Govt (FreePik)

Gujarat Govt: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर, सुशासन दिवस के रूप में देश भर में मनाई जाती है. इससे प्रेरित होकर गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में कई पहलें शुरू की हैं. ऐसी ही एक अहम पहल मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना है. इस योजना के तहत बच्चों की शिक्षा को मजबूती मिलेगी. वर्तमान में गुजरात के 40 लाख से अधिक छात्र इस योजना का लाभ ले रहे हैं. 

Advertisment

बच्चों के पोषण के महत्व पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ ये पहल ताजा और पौष्टिक नाश्ता देती है. सरकारी स्कूलों में छात्रों का इंटरेस्ट बढ़ा है. उनके पोषण के स्तर में भी काफी ज्यादा सुधार हुआ है. राज्य सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सरकारी स्कूलों में मॉडर्न क्लासेज हों, पीन का पानी हो, बिजली, परिवहन, स्वच्छता और शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं हों. 

गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: CM पटेल ने गुजरात पुलिस के नव-नियुक्त 11,607 उम्मीदवारों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र, इसमें 3100 से अधिक महिलाएं

11 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी योजना

तीन साल के कार्यकाल के दौरान, मुख्यमंत्री पटेल ने कई सारी कल्याणकारी योजनाएं लागू की. उन्होंने सेवा, सुशासन और विकास के नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं. 11 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री पटेल ने ये योजना शुरू की थी. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य ये था कि पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों के छात्रों को मध्याह्न भोजन के साथ-साथ पौष्टिक नाश्ता मिले. 

गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat CM Bengal Visit: पश्चिम बंगाल दौरे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मेक इन इंडिया मेट्रो कोच लॉन्च

हर रोज इतने न्यूट्रिएंट्स दिए जाते हैं

इस योजना के तहत छात्रों को औसतन 200 कैलरी और छह ग्राम प्रोटीन वाला पौष्टिक भोजन भी दिया जाता है. वर्तमान में प्रदेश के 32 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों के 40 लाख से अधिक छात्रों को प्रोटीन से भरा हुआ आहार मिल रहा है.  

गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: गांधीनगर में 53वें ISAME फोरम 2025 का आयोजन, सीएम भूपेंद्र पटेल भी हुए शामिल

Gujarat govt.
Advertisment