Gujarat Govt: CM पटेल ने गुजरात पुलिस के नव-नियुक्त 11,607 उम्मीदवारों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र, इसमें 3100 से अधिक महिलाएं

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पुलिस के नव नियुक्त 11,607 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. डिप्टी सीएम हर्ष संघवी और कैबिनेट मंत्री कमलेश पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पुलिस के नव नियुक्त 11,607 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. डिप्टी सीएम हर्ष संघवी और कैबिनेट मंत्री कमलेश पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat CM Bhupendra Patel handed over appointment letters to 11607 newly recruited Gujarat Police candidates

Gujarat CM Bhupendra Patel

Gujarat Govt: गुजरात सरकार ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. राज्य की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गुजरात पुलिस के नव नियुक्त 11,607 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर के सेक्टर-11 स्थित रामकथा मैदान में हुआ था. कार्यक्रम में गुजरात के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री हर्ष संघवी और कैबिनेट मंत्री कमलेश पटेल भी शामिल हुए. इसके अलावा, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

Advertisment

3,100 से अधिक महिलाओं का हुआ चयन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोक रक्षक कैडर के कुल 11,899 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी. मेरिट सिस्टम और ट्रांसपेरेंसी के साथ 11,899 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जिसमें 8,782 पुरुष और 3,117 महिला हैं. अब तक 11,607 उम्मीदवारों का ही दस्तावेज सत्यापन पूरा हुआ है, जिस वजह से उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया.  

गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: गांधीनगर में 53वें ISAME फोरम 2025 का आयोजन, सीएम भूपेंद्र पटेल भी हुए शामिल

नव नियुक्त पुलिसकर्मी निभाएंगे अहम भूमिका

इतनी संख्या में नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति प्रदेश के पुलिस बल की उपस्थिति को मजबूत बनाएगी. इमरजेंसी में प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी और आम लोगों की सुरक्षा और अधिक प्रभावी होगी. नव नियुक्त पुलिस कर्मी प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में, अपराध को नियंत्रित करने में और नागरिक केंद्रित पुलिसिंग को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. 

गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat CM Bengal Visit: पश्चिम बंगाल दौरे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मेक इन इंडिया मेट्रो कोच लॉन्च

गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: वडोदरा में सशक्त महिला मेला शुरू, महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की कोशिश

gujarat Gujarat govt.
Advertisment