Garba Attack: गुजरात में गरबा पंडाल पर पथराव भीड़ ने दुकानों-गाड़ियों में लगाई आग, पुुलिस पर भी हमला

Garba Attack: गुजरात में दो समुदायों के बीच हिंसक प्रदर्शन हो गया. भीड़ ने गरबा पंडाल पर पथराव कर दिया. आठ से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस पर भी पथराव किया गया है.

Garba Attack: गुजरात में दो समुदायों के बीच हिंसक प्रदर्शन हो गया. भीड़ ने गरबा पंडाल पर पथराव कर दिया. आठ से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस पर भी पथराव किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Attack in Navratri Garba of Gujarat news in hindi

Garba Attack

Garba Attack: गुजरात में बीती रात जमकर बवाल हो गया. यहां दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिस वजह से भारी तनाव हो गया. झड़प की वजह से गांव में डर का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, पूरा बवाव सोशल मीडिया के एक पोस्ट के वजह से हुआ है. मामूली बात पर शुरू हुा विवाद थोड़ी ही देर में हिंसक हो गया. गांव में हो रहे गरबा पर पथराव तक हो गया, जिस वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. घटना गुजरात की राजधानी गांधीनगर की है. 

Advertisment

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ कर रहे आसाराम की पूजा, फोटो सामने रखकर उतार रहे हैं आरती

Garba Attack: वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस पर भी किया अटैक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के दहेगाम के बहियाल इलाके में भीड़ ने जबरदस्त हिंसा फैलाई और हर तरफ आतंक मचा दिया. हिंसा में आठ से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दुकानों में तोड़फोड़ की गई. दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. स्थिति को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Ahmedabad: आरोपी लड़के को नहीं है मर्डर करने का गम, दावा- मृतक ने नॉनवेज खाने से मना किया इसलिए बढ़ा विवाद

Garba Attack: पुलिस ने गांव को छावनी में बदला

पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए और बल बुलाया, जिसके बाद गांव को पूरी छावनी में बदल दिया गया. भारी पुलिस बल गांव में तैनात है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. हिंसक घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. गांव का माहौल तनावपूर्ण है. स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और तनाव में न रहें.

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: संराजकोट में फर्जी अपहरण की चौंकाने वाली साजिश, संपत्ति विवाद में महिला ने भतीजी को बनाया मोहरा

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat High Court Bomb Threat: गुजरात हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

gujarat Garba Attack
Advertisment