/newsnation/media/media_files/2026/01/14/happy-makar-sankranti-2026-2026-01-14-12-29-55.jpg)
happy makar sankranti 2026 Photograph: (ANI)
Makar Sankranti 2026: आज मकर संक्रांति के त्योहार है. गुजरात में इसे उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. इस पर्व पर गुजरात में पतंगबाजी होती है. इसके लिए अहमदाबाद में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. यहां के लोग अपनी छतों को लग्जरी स्पेस की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. ये टेरेस को किराये पर दे रहे हैं ताकि पतंगबाज यहां पतंग उड़ा सके. इतना ही नहीं किरायेदारों के लिए खाने-पीने से लेकर आराम करने की सुविधा भी करवाई गई है.
लाखों में हो रही छत की बुकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के पुराने इलाके जैसे पोल, खाडिा और रायपुर में पतंगबाजी देखने के लिए और उसमें शामिल होने के लिए पहले से छतों की बुकिंग होने लगी है. इन छतों का किराया 20,000 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक है. मगर लोगों में डिमांड की कमी नहीं हुई है. दरअसल, हर वर्ष विदेशों से लोग यहां पतंगबाजी करने आते हैं.
टूरिस्ट स्पॉट बन जाती हैं छतें
मकर संक्रांति और उत्तरायण के समय गुजरात के अलग-अलग शहरों में छतों का नजारा ही अलग होगा. यहां सामूहिक पतंगबाजी होती है, जिसे देखने के लिए काफी लोग आते हैं. ऐसा दूसरे राज्यों में थोड़ा कम होता है. इसलिए, हर साल यहां इन दिनों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. कई लोग अपनी छतों को टूरिस्ट स्पॉट की तरह बना देती है ताकि त्योहार का आनंद लिया जा सके. इनका किराया और टिकट भी होता है.
पर्यटकों को मिलती है VIP सुविधाएं
इस बार अहमदाबाद के इन इलाकों में मकर संक्रांति के पर्व को लेकर छतों का किराया पहले से बढ़ गया है. मगर फिर भी बुकिंग फुल है. पर्यटकों को अपने पैकेज में कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे की सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रेस्ट स्पेस. कुछ पोल हाउसेज में पारंपरिक गुजराती भोजन का भी इंतजाम किया जाता है.
मिलती है आर्थिक मदद
मकर संक्रांति और उत्तरायण के पर्व पर ऐसे आयोजनों से स्थानीय लोगों को काफी आर्थिक मदद हो जाती है. कई महिलाएं इस दौरान 2-3 दिन में ही 15 से 20 हजार रुपए कमा लेती है. वहीं, लोकल कारीगरों को भी अपने सामान की बिक्री करने का अवसर मिल जाता है. छत के किराये से भी लोगों को मुनाफा होता है.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: आज या कल, कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति ? जानें स्नान-दान का मुहूर्त और पूजा विधि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us