Goa में पैराग्लाइडिंग हादसे का सामने आया वीडियो, हनीमून मनाने आई युवती की हुई थी मौत

शनिवार को गोवा के केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग के दौरान जान गंवाने वाली शिवानी डाबले के पैराग्लाइडिंग हादसे का वीडियो अब सामने आया है. शिवानी अपने पति के साथ हनीमून के लिए गोवा आई थीं.

शनिवार को गोवा के केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग के दौरान जान गंवाने वाली शिवानी डाबले के पैराग्लाइडिंग हादसे का वीडियो अब सामने आया है. शिवानी अपने पति के साथ हनीमून के लिए गोवा आई थीं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
video of the paragliding accident

Goa में पैराग्लाइडिंग हादसे का सामने आया वीडियो, हनीमून मनाने आई युवती की हुई थी मौत Photograph: (Social media)

पैराग्लाइडिंग के एडवेंचर का मजा तो सभी लेना चाहते हैं लेक‍िन कभी-कभी यह इतना खतरनाक हो जाता है क‍ि इसमें जान तक चली जाती है. ऐसा ही एक हादसा गोवा में हुआ था जहां पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक रस्सी टूटने से एक टूर‍िस्‍ट गर्ल और पायलट की मौत हो गई थी. हादसे का वीड‍ियो अब सामने आया है. 

Advertisment

शनिवार को गोवा के केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग के दौरान जान गंवाने वाली शिवानी डाबले के पैराग्लाइडिंग हादसे का वीडियो अब सामने आया है. इस पैराग्लाइडिंग में पुणे की शिवानी डाबले और पैराग्लाइडिंग ड्राइवर सुमन नेपाली की मौत हो गई थी. शिवानी अपने पति के साथ हनीमून के लिए गोवा आई थीं.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल

पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक टूटी रस्सी 

उत्तरी गोवा के केरी तटीय पहाड़ी क्षेत्र से पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक रस्सी टूटने से पुणे की रहने वाली 26 साल की शिवानी दाभले और उसी पैराग्लाइडर के पायलट 25 साल के सुमन नेपाली की मौत हो गई. घटना शनिवार शाम की थी.

सीधे पहाड़ पर जाकर ग‍िरे 

उत्तर गोवा एसपी अक्षत कौशल ने बताया क‍ि पुणे से शिवानी और अन्य पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए केरी माउंटेन पर  गए थे. उस वक्त पायलट सुमन नेपाली और पुणे की पर्यटक शिवानी दाभाले पैराग्लाइडिंग कर रहे थे क‍ि तभी पैराग्लाइडर की एक रस्सी अचानक टूट गई और दोनों सीधे पहाड़ पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह पैराग्लाइडिंग अवैध तरीके से हो रही थी.

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: द‍िल्‍ली के दंगल में क‍िस्‍मत आजमा रहे 699 कैंड‍िडेट, AAP के द‍िखे आक्रामक तेवर

गोवा पर्यटन विभाग ने की ये बात स्‍पष्‍ट 

गोवा पर्यटन विभाग स्पष्ट करना चाहता है कि केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई थी. यह अवैध रूप से और बिना किसी प्राधिकरण के संचालित की जा रही थी. हम इस घटना में लोगों की दुखद हानि से दुखी हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है कि राज्य में पर्यटन से संबंधित सभी गतिविधियां सुरक्षा नियमों और लाइसेंसिंग मानदंडों का सख्ती से पालन करें.

ये भी पढ़ें: Indore: चलती Thar के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील, ब्रेक लगे तो धड़ाधड़ ग‍िरे नीचे...

Paragliding Accident paragliding state news Accidental Death Goa Goa news in hindi Goa News Accident state News in Hindi State News Hindi
Advertisment