'मेट्रो से लेकर घर तक किया पीछा', बेंगलुरु में दफ्तर से लौट रही युवती के साथ अजनबी ने की ऐसी हरकत

Bengaluru News: बेंगलुरू में दफ्तर से घर लौट रही एक युवती का अजनबी ने पीछा किया. जिससे युवती बुरी तरह से डर गई. इस घटना के बारे में युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है.

Bengaluru News: बेंगलुरू में दफ्तर से घर लौट रही एक युवती का अजनबी ने पीछा किया. जिससे युवती बुरी तरह से डर गई. इस घटना के बारे में युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bengaluru Metro

मेट्रो से लेकर घर तक अजनबी ने किया युवती का पीछा Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Bengaluru News: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने हर किसी को सोचने को मजबूर कर दिया है. छोटे शहरों में ही नहीं बल्कि बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है. जहां दफ्तर से घर लौट रही एक युवती का एक अजनबी ने पीछा किया. जिससे युवती बुरी तरह से डर गई. उसके बाद युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर की.

जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में रेडिट पर लिखा कि ऑफिस का काम खत्म करने के बाद वह शाम करीब 6 बजे घर लौट रही थी. युवती ने घर लौटने के लिए मेट्रो ली. लेकिन तभी एक अनजान व्यक्ति युवती के पास आया और उससे बात करने लगा. शक्स ने युवती को अपने बारे में बताना शुरू कर दिया. युवती ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: ISRO ने फिर रचा इतिहास, SpaDeX मिशन को मिली सफलता, उपग्रहों की डॉकिंग प्रक्रिया पूरी

पहले मेट्रो और फिर घर तक किया पीछा

जिस वक्त युवती दफ्तर से घर लौट रही थी तब उसने अपनी कंपनी की जैकेट पहन रखी थी.  जिसपर कंपनी का लोगो बना हुआ था. इसलिए वह आदमी युवती से उसकी कंपनी के बारे में पूछने लगा. उसने युवती से पूछा कि वह कहां काम करती है. युवती ने रेडिट पर लिखा कि, "उसने मुझे अपनी जॉब और पोजिशन के बारे में बताया, लेकिन मैंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई."

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान ही नहीं इन स्टार्स पर भी हो चुका है हमला, पिछले साल बांद्रा में ही हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

युवती ने आगे कहा कि इसके बाद वह मुझे फॉलो करने लगा. युवती जिस मेट्रो में घर जाने के लिए सवार हुई, वह व्यक्ति भी उसी में चढ़ गया. वह युवती के ठीक बगल वाले कोच में बैठ गया. जब युवती अपने स्टेशन पर उतरी, तो वह व्यक्ति भी मेट्रो से उतर गया. युवती ने आगे बताया कि वह आमतौर पर मेट्रो से पैदल ही अपने घर तक जाती है. जिसमें उसे 10-15 मिनट का समय लगता है. लेकिन उस अजनबी के पीछा करने की वजह से युवती काफी असुरक्षित महसूस कर रही थी. इसलिए उसने ऑटो पकड़ा और घर जाने लगी, लेकिन उस आदमी ने युवती का पीछा करना नहीं छोड़ा और वह दूसरे ऑटो में बैठकर युवती का पीछा करने लगा.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

काफी डरी हुई है युवती

इस घटना के बाद युवती काफी डरी हुई है. युवती  ने कहा कि यह सब कुछ काफी परेशान करने वाला है और अब उसे अनसेफ महसूस होता है. उनसे कहा कि बेंगलुरु में उसके साथ इस तरह की यह पहली घटना हुई, जिससे वह काफी तनाव में है. इसके साथ ही युवती ने यूजर्स से पूछा कि क्या किसी और ने भी ऐसी किसी स्थिति का सामना किया है?

Karnataka News Bengaluru Bengaluru News Karnataka News in hindi bengaluru metro state news state News in Hindi
Advertisment