/newsnation/media/media_files/2025/01/16/Q9mzb9axXJPT4sWYF1tJ.jpg)
सैफ अली खान के अलावा इन स्टार्स पर हो चुका है हमला Photograph: (File Photo)
Saif Ali Khan Attacked: मुंबई का बांद्रा इलाका वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहता है. क्योंकि मुंबई के इस पॉश इलाके में कई फिल्म स्टार रहते हैं. जिसके चलते यहां हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है, लेकिन हाल के दिनों में इस इलाके में फिल्म स्टार्स पर हुए हमले से बांद्रा चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक चोर ने उनपर हमला कर दिया.
चाकू से किए गए इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन बांद्रा की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं. क्योंकि मुंबई के बांद्रा इलाके में देश की नामी हस्तियां और फिल्मी सितारे रहते हैं. लेकिन यहां हो रही आपराधिक वारदातों से ये इलाका दहला हुआ है. सैफ अली खान पर जब हमला किया गया उस वक्त करीना कपूर भी घर पर ही थीं.
ये भी पढ़ें: सैफ पर हुए हमले के वक्त करीना कर रही थी दोस्तों संग पार्टी, तस्वीरों से हुआ खुलासा
सलमान खान के घर पर हो चुकी है फायरिंग
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी स्टार को बांद्रा में निशाना बनाया गया हो. इससे पहले पिछले साल बांद्रा में ही सलमान खान के घर पर भी फायरिंग की गई थी. हालांकि उस वक्त सलमान खान अपनी बालकनी में नहीं थे. जहां से अक्सर वह अपने फैंस से रूबरू होते हैं. इस घटना के बाद सलमान खान को अपनी बालकनी को बुलेटप्रूफ कराना पड़ा. बता दें कि फिल्म स्टार सलमान खान बांद्रा के ही गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: ISRO ने फिर रचा इतिहास, SpaDeX मिशन को मिली सफलता, उपग्रहों की डॉकिंग प्रक्रिया पूरी
अक्टूबर में हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि इससे पहले पिछले साल 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी बांद्रा इलाके में हुई थी. बाबा सिद्दीकी पर तीन हमलावरों ने उस वक्त गोलियां चला दी थी, जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर जा रहे थे. तभी तीनों हमलावरों ने उनपर गोलियां चला दी. इस घटना में बाबा सिद्दीकी की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल
What a shame that Mumbai sees another high profile attempt on life, the attack on Saif Ali Khan yet again raises questions on Mumbai Police & the Home Minister. This is after a series of incidents that show there is a deliberate attempt to undermine Mumbai by targeting big…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 16, 2025
सैफ पर हमले के बाद राजनीति शुरू
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. उद्धव गुट वाली शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस हमले को मुंबई पुलिस और सरकार की असफलता करार दिया. प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर कहा, "क्या शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाईप्रोफाइल कांड हुआ है. इसमें सैफ अली खान पर जानलेवा अटैक किया गया. इससे मुंबई पुलिस पर सवाल उठते हैं. इसके अलावा होम मिनिस्टर पर भी सवाल है. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसमें मुंबई के बड़े नामों को ही टारगेट किया जा रहा है."