/newsnation/media/media_files/2025/01/16/Ep9Qfj8qY2YSj5MSeHt3.jpg)
सैफ अली खान
सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हमला उनके घर पर हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक्टर के घर पर चोरी करने के मकसद से आया था. इसी बीच हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर करीना कपूर कहां थी? इन्हीं सब के बीच करीना कपूर की एक स्टोरी काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
दोस्तों संग पार्टी करती आई नजर
सैफ के हमले के टाइम करीना कपूर घर पर नहीं थीं. दरअसल, उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर इस बात का साफ पता लगाया जा रहा है कि वह घर पर नहीं थीं बल्कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और रिया कपूर संग पार्टी एंजॉय कर रही थीं. उनकी बहन करिश्मा भी उनके साथ मौजूद थीं.
गर्ल्स नाइट की फोटो की शेयर
फोटो में एक टेबल रखी है. जिसपर डिशेज और ड्रिंक्स देखी जा सकती है. फोटो में डिनर डेट नजर आ रही है और यह पार्टी सोनम कपूर के घर पर हुई थी. करीना ने करिश्मा की इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा- 'गर्ल्स नाइट.'
स्टाफ लेकर गया अस्पताल
वहीं सैफ अली खान को उनका स्टाफ अस्पताल लेकर गया था. वहीं इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीना कपूर और उनके बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे और सैफ अकेले थे. बताया जा रहा है कि करीना कपूर पहले अपनी बहन करिश्मा के घर पहुंची जिसके बाद दोनों बहने अस्पताल पहुंची.
सैफ ने बताया घर पर थी करीना
हालांकि सैफ अली खान ने कुछ और ही कहानी बताई है. उन्होंने बताया- "कल रात जब घर में थे तो अचानक किसी ने हमला किया. घऱ में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस हमले ने तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया. रात होने की वजह से वो चेहरा नहीं देख पाए."
ये भी पढ़ें- करीना कपूर-सैफ पर हुए हमले के बाद घबराई आईं नजर, बेबो ने बताया कैसा है पति का हाल
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान को हमले में आईं गंभीर चोटें, न्यूरोसर्जन कर रहे सर्जरी, इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर मचा बवाल