करीना कपूर-सैफ पर हुए हमले के बाद घबराई आईं नजर, बेबो ने बताया कैसा है पति का हाल

Kareena kapoor khan reaction: सैफ अली खान पर हुए हमले के बीच हाल ही में उनकी बेगम करीना कपूर खान ने अपना पहला रिएक्शन दिया है. जानिए एक्ट्रेस ने पति को लेकर क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-16T121631.406

घटना के बाद घबराई दिखीं करीना

Kareena kapoor khan reaction: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात लगभग 2.30 बजे के आसपास एक चोर ने चाकू से हमला किर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में एक चोरी चोरी के मकसद से आया था, जिसे एक्टर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने रंगे हाथों पकड़ लिया और वह चीखने लगीं. तभी सैफ अली खान बीच-बचाव में आगे आए और चोर ने उनपर चाकू से एक-दो नहीं बल्कि 6 बार हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.  इस घटना में एक्टर को दो जगह कई गंभीर चोटें आईं हैं. फिलहाल एक्टर कि  लीलावती अस्पताल में सर्जरी की जा रही है.

Advertisment

करीना का रिएक्शन आया सामने

इसी बीच हाल ही में करीना कपूर खान का इसपर पहला रिएक्शन सामने आया है. दरअसल, करीना कपूर की ओर से उनकी टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'बीती रात सैफ अली खान और करीना कपूर के घर चोरी की कोशिश की गई. सैफ को हाथ में चोटें आई हैं,जिसकी वजह से उन्हें  अस्पताल में भर्ती किया गया है, फिलहाल उनका इलाज जारी है. वहीं परिवार के बाक़ी सदस्य ठीक हैं.हम मीडिया और फैन्स से धैर्य रखने और किसी भी तरह की अटकलें ना लगाने की गुजारिश करते हैं. क्योंकि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. चिंता करने के लिए आपका शुक्रिया.'

घटना के बाद घबराई दिखीं करीना

वहीं करीना के रिएक्शन से पहले उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बेहाल नजर आ रही हैं. करीना का ये वीडियो घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें वह पिंक टी-शर्ट और पैजामा पहने घर के बाहर अपनी मेड्स के साथ खड़ी दिख रही हैं. इस दौरान करीना काफी परेशान नजर आ रही हैं. उनके चेहरे का रंग उड़ा हुआ दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत में उन्हें उनके आसपास मौजूद लोगों से बातें करते देखा जा सकता है. इसके बाद वो चक्कर काटती दिखती हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो जाहिर कर रहा है कि वो काफी परेशान और घबराई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान को हमले में आईं गंभीर चोटें, न्‍यूरोसर्जन कर रहे सर्जरी, इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर मचा बवाल

Kareena Kapoor first statement First reaction of Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi Viral Video मनोरंजन की खबरें kareena kapoor khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment