Delhi News: फ्री बिजली या हाफ रेट पर इलेक्ट्रिसिटी… AAP सरकार की इस स्कीम से दिल्लीवालों को कितना फायदा?

Delhi News: दिल्ली में AAP सरकार की बिजली स्कीम चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं कि इस स्कीम की वजह से दिल्लीवालों को कितनी राहत मिली है.

Delhi News: दिल्ली में AAP सरकार की बिजली स्कीम चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं कि इस स्कीम की वजह से दिल्लीवालों को कितनी राहत मिली है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Electricity News

अरविंद केजरीवाल Photograph: (Social Media)

Delhi News:दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ओर से कई जनहित की योजनाएं चल रही हैं. उनमें से एक बिजली को लेकर अहम स्कीम है, जिससे दिल्लीवासियों को बिजली के भारी-भरकम बिलों से छुटकारा मिला है. इस स्कीम से पता चलता है कि किस तरह से बिजली को लेकर AAP सरकार की पहल से लोगों को फायदा पहुंचा है. मुफ्त बिजली या हाफ बिल होने से दिल्लीवासियों ने अनुमानित कितने पैसे सालना बचाए. आइए इस रिपोर्ट से समझते हैं. 

Advertisment

जरूर पढे़ं: बड़ा सवाल! 10 मिनट में कैसे फूड डिलीवरी कर रहे जोमैटो-स्विगी-जेप्टो, कहीं क्वालिटी से तो नहीं हो रहा खिलवाड़?

दिल्लीवासियों को कितना फायदा

मिली जानकारी के अनुसार, AAP सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री कर रखी है. वैसे दिल्ली में इतनी यूनिट पर बिजली की दर 4.16 रुपये प्रति यूनिट है. अगर इतनी यूनिट माफ नहीं होती तो हर महीने 916 रुपये का बिल आता. वहीं, 200-400 यूनिट पर बिजली की दर 6.24 रुपये प्रति यूनिट है यानी 1284 रुपये अतिरिक्त बिजली का बिल. कुल मिलाकर 400 यूनिट तक की बिजली का बिल 2080 रुपये होता. लेकिन अभी दिल्ली के लोगों को केवल 624 रुपये ही देने पड़ रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि लोगों 1540 रुपये की बचत हो रही है. अगर साल भर का हिसाब लगाएं तो ये बचत 18,480 रुपये बैठती है. 

जरूर पढ़ें:India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर

सुविधाएं देकर बचत, छीनकर नहीं

 AAP सरकार की कोशिश रही है कि लोगों को सुविधाएं देकर उनकी बचत कराई जाए, ना कि उनसे सुविधाएं छीनकर या फिर उनकी सुविधाओं को कम करके. दिल्ली में बिजली को लेकर सरकार की पहल इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री है. वहीं उसके आगे यानी 200 से 400 यूनिट तक बिजली आधी दरों पर मिल रही हैं.  

जरूर पढ़ें:लो जी हो गई मौज, सैकड़ों वर्षों तक नहीं होगी बिजली की कमी, वैज्ञानिकों ने किया धमाकेदार खुलासा, दुनिया हैरान!

लोगों को मिल रही 24 घंटे बिजली

एक सर्वेक्षण के मुताबिक, देश के 57 फीसदी परिवारों को रोजाना दो घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है. 37% परिवार हैं जो दो से चार घंटे बिजली कटौती झेलते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि 20 घंटे बिजली पाने वाली आबादी महज 6 प्रतिशत है. दिल्ली की आबादी देश की आबादी की बमुश्किल 2 प्रतिशत है. देश में 24 घंटे बिजली पाने वाली आबादी का करीब एक तिहाई दिल्लीवासी हैं.

जरूर पढ़ें:India पलट देगा पासे, खाली होगी चीन की जेब! जानें- यहां ‘सफेद सोने’ का बेशकीमती खजाना मिलने से कैसे बदलेगी सूरत?

Delhi News arvind kejriwal AAP free bijli yojana Delhi news in hindi free bijli Delhi news latest aap delhi news Delhi News Today delhi news today in hindi
Advertisment