/newsnation/media/media_files/2024/12/20/40SMNAqxpwjOONBvgYjo.jpg)
अरविंद केजरीवाल Photograph: (Social Media)
Delhi News:दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ओर से कई जनहित की योजनाएं चल रही हैं. उनमें से एक बिजली को लेकर अहम स्कीम है, जिससे दिल्लीवासियों को बिजली के भारी-भरकम बिलों से छुटकारा मिला है. इस स्कीम से पता चलता है कि किस तरह से बिजली को लेकर AAP सरकार की पहल से लोगों को फायदा पहुंचा है. मुफ्त बिजली या हाफ बिल होने से दिल्लीवासियों ने अनुमानित कितने पैसे सालना बचाए. आइए इस रिपोर्ट से समझते हैं.
दिल्लीवासियों को कितना फायदा
मिली जानकारी के अनुसार, AAP सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री कर रखी है. वैसे दिल्ली में इतनी यूनिट पर बिजली की दर 4.16 रुपये प्रति यूनिट है. अगर इतनी यूनिट माफ नहीं होती तो हर महीने 916 रुपये का बिल आता. वहीं, 200-400 यूनिट पर बिजली की दर 6.24 रुपये प्रति यूनिट है यानी 1284 रुपये अतिरिक्त बिजली का बिल. कुल मिलाकर 400 यूनिट तक की बिजली का बिल 2080 रुपये होता. लेकिन अभी दिल्ली के लोगों को केवल 624 रुपये ही देने पड़ रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि लोगों 1540 रुपये की बचत हो रही है. अगर साल भर का हिसाब लगाएं तो ये बचत 18,480 रुपये बैठती है.
सुविधाएं देकर बचत, छीनकर नहीं
AAP सरकार की कोशिश रही है कि लोगों को सुविधाएं देकर उनकी बचत कराई जाए, ना कि उनसे सुविधाएं छीनकर या फिर उनकी सुविधाओं को कम करके. दिल्ली में बिजली को लेकर सरकार की पहल इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री है. वहीं उसके आगे यानी 200 से 400 यूनिट तक बिजली आधी दरों पर मिल रही हैं.
लोगों को मिल रही 24 घंटे बिजली
एक सर्वेक्षण के मुताबिक, देश के 57 फीसदी परिवारों को रोजाना दो घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है. 37% परिवार हैं जो दो से चार घंटे बिजली कटौती झेलते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि 20 घंटे बिजली पाने वाली आबादी महज 6 प्रतिशत है. दिल्ली की आबादी देश की आबादी की बमुश्किल 2 प्रतिशत है. देश में 24 घंटे बिजली पाने वाली आबादी का करीब एक तिहाई दिल्लीवासी हैं.