Delhi Pollution: दिल्ली में कल से बिना PUCC के नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल, राजधानी में कल से लागू होंगे ये कड़े नियम; जानें

Delhi Pollution: देश की राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. लोगों जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने बड़े फैसले किए है, जो कल से लागू होंगे. पढ़ें पूरी खबर…

Delhi Pollution: देश की राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. लोगों जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने बड़े फैसले किए है, जो कल से लागू होंगे. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Dehi Air Pollution

Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा बहुत अधिक दूषित हो गई है. दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों के आंखों से पानी आने लगा है. फेफड़े बीमार हो रहे हैं. आलम ये हो गया है कि अब लोगों की शुरुआत सूरज देखकर नहीं बल्कि एक्यूआई चेक करके हो रही है. दिल्ली की हवा में घुले जहर को कम करने के लिए सरकार ने बड़े फैसले किए हैं. 

Advertisment

दिल्ली में अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री

दिल्ली में अब सिर्फ BS-VI मानक वाले वाहनों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. दूसरे राज्यों से BS-VI से कम मानक वाले वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी. हालांकि, दिल्ली की BS-VI से कम मानक वाली गाड़ियों पर बैन नहीं है. 

दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में ग्रैप-4 के प्रतिबंधों के चलते मजदूरों को मिलेगा 10 हजार रुपए का मुआवजा, कपिल मिश्रा ने कहा-सीधे खाते में होंगे जमा

दिल्ली के ऑफिसेज में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. दिल्ली में ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थानों को 50 प्रतिशत वर्क फोर्स के साथ काम करना होगा. बाकी के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे. सरकार का आदेश है कि जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. 

दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, स्मॉग में गायब हुई सड़कें, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!

अब बिना PUCC के दिल्ली मेंं नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल और सीएनजी

प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक और अहम फैसला किया है. दिल्ली में अब उन गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा, जिनके पास PUCC नहीं होगा. रेत लाने वाले ट्रेकों पर दिल्ली में पूर्ण रूप से बैन है. अगर कोई वैन पॉल्यूशन फैलाते दिखे तो उन्हें जब्त या सीज कर दिया जाएगा. इस बीच, एक सवाल आता है कि दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पीयूसी सर्टिफिकेटों की जांच कैसे होगी. इस पर सरकार का कगना है कि हम अपनी टीम दे रहे हैं. हमारी टीमें पेट्रोल पंप पर मौजूद रहेंगे, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि किसी प्रकार की समस्या न हो. 

दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- दिल्ली में बिना PUCC गाड़ी को नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रदूषण पर सरकार का बड़ा फैसला 

delhi pollution
Advertisment