/newsnation/media/media_files/2025/12/17/delhi-weather-news-2025-12-17-08-08-21.jpg)
दिल्ली में प्रदूषण की क्या स्थिति है? (एआई इमेज) Photograph: (Grok AI Image)
दिल्ली के निवासियों के लिए बुधवार की सुबह एक बार फिर मुश्किलों भरी रही, जब घने स्मॉग और कोहरे ने राष्ट्रीय राजधानी के बड़े हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. आनंद विहार, ITO और आसपास के इलाकों से सामने आए दृश्यों में सड़कों, इमारतों और ट्रैफिक कॉरिडोर पर जहरीली धुंध की मोटी परत नजर आई. अक्षरधाम मंदिर जैसे प्रमुख स्थल भी धुएं की चादर में धुंधले दिखाई दिए, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई.
प्रदूषण में क्या हुआ सुधार?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 दर्ज किया गया, जबकि ITO क्षेत्र में यह 360 तक पहुंच गया. ये दोनों आंकड़े ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं. हालांकि मंगलवार को तेज हवाओं और कोहरे में थोड़ी कमी के कारण प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार हुआ था, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए असुरक्षित बनी हुई है.
GRAP स्टेज-IV के तहत सख्ती
लगातार खराब होती हवा को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज-IV के सभी प्रावधान लागू कर दिए हैं. इस चरण में निर्माण गतिविधियों पर रोक, औद्योगिक संचालन पर सख्त नियंत्रण और कुछ श्रेणी के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जैसे आपात कदम शामिल हैं. अधिकारियों ने नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स रद्द
खराब मौसम और कम दृश्यता का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है. इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को चेतावनी दी कि बुधवार सुबह उत्तर और पूर्वी भारत में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी या शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. एयरलाइन ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने और फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी है. सड़कों पर भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी देखी गई.
दिल्ली सरकार ने उठाए नए कदम
रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए और सख्त कदमों की घोषणा की है. बिना वैध PUCC वाले वाहनों को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. केवल BS-VI मानक वाले वाहनों को शहर में चलने की अनुमति होगी, जबकि पुराने वाहनों पर पाबंदियां लगेंगी. मंगलवार को दिल्ली का AQI 377 दर्ज हुआ, जो एक दिन पहले के 498 से बेहतर था, लेकिन अब भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.
पंजाब से प्रदूषण पर बयान
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर पंजाब पर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि पंजाब से कोई धुआं दिल्ली की ओर नहीं आ रहा है और राजधानी के प्रदूषण के लिए स्थानीय कारणों को स्वीकार किया जाना चाहिए.
लोगों से क्या है अपील?
हालांकि प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार दर्ज किया गया है, लेकिन दिल्ली अब भी गंभीर वायु संकट से जूझ रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन ने नागरिकों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क का उपयोग करने और प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़े- Weather Today: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 उड़ानें रद्द
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us