Weather Today: कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 उड़ानें रद्द, दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में ठंड का कहर जारी

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इनदिनों ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सड़क और हवाई यातायात भी बाधित हो रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ी.

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इनदिनों ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सड़क और हवाई यातायात भी बाधित हो रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Cold Wave in India Delhi Airport Flight Cancelled

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी Photograph: (Social Media)

Weather Today: उत्तर भारत में इनदिनों ठंड के साथ कोहरा का भी प्रकोप देखने को मिल रहा रहै. जिसके चलते दिल्ली, यूपी और राजस्थान में लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार (17 दिसंबर) को मौसम के शुष्क रहने की बात कही है. जबकि कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं.

Advertisment

इस बीच आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को शीतलहर और कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही यात्रा के दौरान भी जरूरी कदम उठाने को कहा है.

दिल्ली-यूपी में छाया रहा घना कोहरा

इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कोहरे के चलते सात बस और तीन कारें टकरा गईं. टक्कर के बाद गाड़ियों में आग लग गई. हादसे में कुल 13 लोगों की जान चली गई.

जबकि 150 लोग घायल हुए. मंगलवार को दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. जबकि आसमान साफ रहा. इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिणी यूपी में शीतलहर के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में भी गिरा पारा

उधर राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी है. राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी रहेगा. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्का कोहरा भी नजर आएगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट

वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी ठंड कहर ढा रही है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. जहां तापमान 0 से पांच डिग्री सेल्सियस के बाच बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 17 दिसंबर को मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तराखंड और मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है.

ये भी पढ़ें: Bondi Beach Attack: 'पिता की मौत के बाद भी भारत लौटकर नहीं आया था साजिद अकरम', पुलिस ने किया खुलासा

Weather Today
Advertisment