/newsnation/media/media_files/2025/12/17/cold-wave-in-india-delhi-airport-flight-cancelled-2025-12-17-07-05-36.jpg)
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी Photograph: (Social Media)
Weather Today: उत्तर भारत में इनदिनों ठंड के साथ कोहरा का भी प्रकोप देखने को मिल रहा रहै. जिसके चलते दिल्ली, यूपी और राजस्थान में लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार (17 दिसंबर) को मौसम के शुष्क रहने की बात कही है. जबकि कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं.
इस बीच आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को शीतलहर और कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही यात्रा के दौरान भी जरूरी कदम उठाने को कहा है.
दिल्ली-यूपी में छाया रहा घना कोहरा
इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कोहरे के चलते सात बस और तीन कारें टकरा गईं. टक्कर के बाद गाड़ियों में आग लग गई. हादसे में कुल 13 लोगों की जान चली गई.
जबकि 150 लोग घायल हुए. मंगलवार को दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. जबकि आसमान साफ रहा. इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिणी यूपी में शीतलहर के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Ambala, Haryana: | The city wakes up to a layer of thick fog.
— ANI (@ANI) December 17, 2025
IMD has forecasted a minimum temperature of 11.0°C in Ambala today. pic.twitter.com/Ab6ecipaxa
राजस्थान में भी गिरा पारा
उधर राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी है. राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी रहेगा. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्का कोहरा भी नजर आएगा.
#WATCH | UP | Winter mist surrounds the beautiful Taj Mahal in Agra
— ANI (@ANI) December 17, 2025
A visitor says," Taj Mahal looks beautiful at sunrise with light fog surrounding it." pic.twitter.com/geIz97Uljl
पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट
वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी ठंड कहर ढा रही है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. जहां तापमान 0 से पांच डिग्री सेल्सियस के बाच बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 17 दिसंबर को मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तराखंड और मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bondi Beach Attack: 'पिता की मौत के बाद भी भारत लौटकर नहीं आया था साजिद अकरम', पुलिस ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us