Bondi Beach Attack: 'पिता की मौत के बाद भी भारत लौटकर नहीं आया था साजिद अकरम', पुलिस ने किया खुलासा

Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले साजिद अकरम को लेकर तेलंगाना पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुसिस का कहना है कि अपने पिता की मौत के बाद भी साजिद अकरम भारत नहीं आया था.

Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले साजिद अकरम को लेकर तेलंगाना पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुसिस का कहना है कि अपने पिता की मौत के बाद भी साजिद अकरम भारत नहीं आया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bondi Beach Shooting Terrorist

साजिद अकरम को लेकर तेलंगाना पुलिस ने किया खुलासा Photograph: (Social Media)

Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंन्डी बीच पर यहूदियों की सभा पर हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले साजिद अकरम को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि साजिद अकरम अपने पिता की मौत के बाद भी भारत नहीं लौटा था. जो लगभग तीन दशकों से हैदराबाद में अपने परिवार के साथ रहते थे. पुलिस का कहना है कि साजिद अकरम का पिता की मौत के बाद भी भारत ना लौटना परिवार के साथ उसके सीमित संबंधों को दर्शाता है. 

Advertisment

साजिद अकरम को लेकर क्या बोली तेलंगाना पुलिस?

बता दें कि सिडनी के बोंन्डी बीच पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला 50 वर्षीय साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था. इस वारदात को साजिक अकरम और उसके बेटे नवीद अकरम ने अंजाम दिया था. गोलीबारी के दौरान सुरक्षा बलों ने साजिद अकरम को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसके बेटे को पकड़ लिया. साजिद अकरम से बी.कॉम किया था और वह नवंबर 1998 में ऑस्ट्रेलिया चला गया. पुलिस के मुताबिक, इतने साल ऑस्ट्रेलिया में रहने के बाद भी उसके पास अभी भी भारतीय पासपोर्ट है.

पुलिस ने आगे बताया कि, "पिछले 27 वर्षों में साजिद अकरम का हैदराबाद में अपने रिश्तेदारों से बहुत कम संपर्क था." पुलिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वह सिर्फ 6 बार भी अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने या संपत्ति संबंधी मामलों के लिए भारत लौटकर आया. पुलिस का कहना है कि जब उसके पिता का निधन हो गया तब भी वह भारत नहीं लौटा.

बोंडी बीच पर गोलीबारी से पहले फिलीपींस गए थे बाप-बेटे

इससे पहले फिलीपींस के इमिग्रेशन ब्यूरो ने भी इस बारे में जानकारी दी थी कि साजिद अकरम भारतीय नागरिक था जो ऑस्ट्रेलियाई निवासी था. हमले से कुछ समय पहले ही वह फिलीपींस आया था. फिलीपींस के इमिग्रेशन ब्यूरो की प्रवक्ता डाना सैंडोवल ने बताया कि साजिद अकरम और उसका बेटा 1 नवंबर, 2025 को सिडनी से एक साथ आए थे. उसके बाद दोनों 28 नवंबर को वापस चले गए थे.

ये भी पढ़ें: Sydney Terrorist Attack: आतंकियों का ISIS कनेक्शन! 6 साल पहले निगरानी पर था नावीद अकरम, सिडनी हमला एक सोचीसमझी साजिश

यूरोपीय मूल की महिला से की शादी

तेलंगाना पुलिस ने बताया कि साजिद अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद यूरोपीय मूल की एक महिला से शादी की थी. दंपति का एक बेटा और एक बेटी है. जो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं. पुलिस ने बताया कि भारत में परिवार के सदस्यों ने उनकी कथित कट्टरपंथी मानसिकता या उनकी गतिविधियों और उनके कट्टरपंथी बनने के कारणों के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें:PM अल्बनीज ने आतंकी को पकड़ने वाले अहमद को बताया ऑस्ट्रेलिया का हीरो, बोले, 'ISIS की विचारधारा से प्रेरित था हमला'

Sydney Beach Shooting
Advertisment