PM अल्बनीज ने आतंकी को पकड़ने वाले अहमद को बताया ऑस्ट्रेलिया का हीरो, बोले, 'ISIS की विचारधारा से प्रेरित था हमला'

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी के बोंडी बीच पर हुए हमले को आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित बताया. इसके साथ ही उन्होंने आतंकी नवीद को पकड़ने वाले अहमद को ऑस्ट्रेलिया का हीरो बताया.

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी के बोंडी बीच पर हुए हमले को आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित बताया. इसके साथ ही उन्होंने आतंकी नवीद को पकड़ने वाले अहमद को ऑस्ट्रेलिया का हीरो बताया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Anthony Albanese PM Australia

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज Photograph: (X@AlboMP)

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस गोलीबारी पर अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का बयान सामना आया है. उन्होंने कहा कि यह हमला इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी समूह की विचारधारा से प्रेरित था. पीएम अल्बनीज ने इस हमले को "सुनियोजित, योजनाबद्ध और निर्मम" बताया. उन्होंने कहा कि अब तक की जांच से पता चलता है कि दोनों हमलावर, पिता-पुत्र की जोड़ी ने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया था.

Advertisment

'इस्लामिक स्टेट की विचारधारा ने सामूहिक हत्या को दिया बढ़ावा'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि, "एक दशक से अधिक समय से चली आ रही विचारधारा ने नफरत की इस विचारधारा को जन्म दिया है. जिसने सामूहिक हत्या को बढ़ावा दिया है." उन्होंने आगे कहा कि हमलावर नवीद अकरम, जिसका साथी और पिता साजिद अकरम पुलिस की गोली से मारा गया. पीएम ने कहा कि अन्य लोगों के साथ उसके संबंध के चलते वह पहले ही अधिकारियों की नजर में आ गया था.

पीएम ने अहमद से की मुलाकात, बताया ऑस्ट्रेलिया का हीरो

इस बीच प्रधानमंत्री अथनी अल्बनीज ने हमलावर नवीद को पकड़ने वाले अहमद से अस्पताल में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अहमद को ऑस्ट्रेलिया का हीरो बताया. पीएम एंथनी के सोशल मीडिया से एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें उन्होंने लिखा, "अहमद, आप ऑस्ट्रेलिया के हीरो हैं. आपने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली, बॉन्डी बीच पर खतरे की ओर दौड़े और एक आतंकवादी को निहत्था कर दिया. मुश्किल समय में ही हमें ऑस्ट्रेलियावासियों का सबसे अच्छा रूप देखने को मिलता है और रविवार रात को हमने ठीक यही देखा, हर ऑस्ट्रेलियाई की ओर से, मैं आपका आभार जताता हूं."

देश में पिछले 30 वर्षों में हुई सबसे घातक गोलीबारी

वहीं न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने कहा कि, इस हमले में हमलावर समेत 15 लोग मारे गए; मृतकों में 10 वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है रविवार को हुए इस हमले के बाद सोमवार सुबह (स्थानीय समय) को दो बंदूकधारियों की पहचान कर ली गई. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने बताया कि हमले में दो लोग ही शामिल में इनमें एक एक की उम्र 50 वर्ष और दूसरा 24 साल का था. 24 वर्षीय नवीद अकरम को घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान पुलिस की गोलीबारी में उसके पिता साजिद की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach Shooting: फायरिंग करने वाले दोनों शख्स निकले पाकिस्तानी बाप-बेटे, घर पर बोला- मछली पकड़ने जा रहे हैं

Sydney Beach Shooting
Advertisment