Sydney Terrorist Attack: आतंकियों का ISIS कनेक्शन! 6 साल पहले निगरानी पर था नावीद अकरम, सिडनी हमला एक सोचीसमझी साजिश

Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले के पीछे ISIS के कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं. इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई.

Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले के पीछे ISIS के कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं. इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
akram

akram

Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले में ISIS से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक हमलावरों पर पहले भी संदेह था, इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा होने की आशंका थी. उनकी कार से ISIS का झंडा बरामद हुआ है. हमले में 16 लोगों की मौत और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई गोलीबारी को आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है. इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जांच में सामने आया है कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े गंभीर संकेत मिले हैं. इसने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जांच एजेंसियों का कहना है कि जॉइंट काउंटर टेररिज्म टास्क फोर्स (JCTT) इस हमले की गहराई से जांच कर रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आतंकियों का ISIS से कनेक्शन है. 

Advertisment

कार की बोनट पर रखा ISIS झंडा 

दरअसल घटनास्थल पर हमलावरों की कार से ISIS के दो काले झंडे मिले. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक झंडा उनकी कार की बोनट पर रखा दिखाई दिया. इसका एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है. न्यू साउथ वेल्स के अधिकारियों के अनुसार, हमला उस समय किया गया जब बॉन्डी बीच इलाके में यहूदी समुदाय से जुड़ा एक कार्यक्रम जारी था. 

छह साल से एजेंसी के रडार पर था 

इस वजह से इसे टारगेटेड आतंकी हमला कहा जा रहा है. पुलिस ने पुष्टि की है कि घटनास्थल से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IEDs) को भी बरामद किया गया है. मगर इस विस्फोटक को तकनीकी रूप से कच्च माना गया. वह छह साल से एजेंसी के रडार पर था. 

ASIO ने नावीद पर निगरानी भी की थी

इस हमले में एक हमलावर 24 वर्षीय नावीद अकरम है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी ASIO ने करीब छह साल पहले नावीद अकरम की जांच किसी मामले में की थी. उस समय सिडनी में सक्रिय ISIS नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ASIO ने नावीद पर निगरानी भी की थी. ये 2019 में शुरू हो गई थी. इसकी वजह थी कि ISIS आतंकी इसाक एल मातारी की गिरफ्तारी हुई थी. 

ISIS का कमांडर बताया था

इसाक एल मातारी ने अपने आपको ऑस्ट्रेलिया में ISIS का कमांडर बताया था. वह फिलहाल सात सालों से सजा काट रहा है. जांच एजेंसियों के अनुसार, नावीद अकरम का संपर्क न सिर्फ मातारी से था, बल्कि उस ISIS सेल के अन्य सदस्यों से भी था, जिन्हें बाद में आतंकी गतिविधियों में दोषी ठहराया था. 

ये भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach Shooting: फायरिंग करने वाले दोनों शख्स निकले पाकिस्तानी बाप-बेटे, घर पर बोला- मछली पकड़ने जा रहे हैं

ISIS Sydney Terrorist Attack Sydney Beach Shooting
Advertisment