Advertisment

दिल्ली में कोरोना ले रहा विकराल रूप, एक दिन में 13 की मौत

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 13 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Body

दिल्ली में कोरोना ले रहा विकराल रूप, एक दिन में 13 की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 13 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना वायरस के कारण मरने वाले सभी 13 व्यक्ति दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या भी 7600 के पार पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे, लॉकडाउन को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 7639 हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना से अभी तक 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. रविवार को भी बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली सरकार ने कोरोना के विषय में लिखित जानकारी साझा करते हुए कहा, कोरोना से मरने वालों में सबसे अधिक 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं. दिल्ली में ऐसे कुल 1133 व्यक्तियों को कोरोना वायरस हुआ है जिनमें से अब तक तक 45 की मृत्यु हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः सीमा पर चीन की हिमाकत, PLA के हेलीकॉप्टर देख भारतीय वायुसेना ने उड़ाए लड़ाकू विमान

वहीं 50 से 60 वर्ष की उम्र के 1172 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 26 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. सबसे अधिक कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के व्यक्ति हैं. 50 वर्ष से कम उम्र के 5336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 15 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में कोरोना के 2512 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं. इनमें से 383 रोगियों को सोमवार से मंगलवार के बीच अस्पताल से छुट्टी दी गई है. शहर में कुल 5041 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं.

यह भी पढ़ेंः MSME, रिटेल, कृषि और कॉर्पोरेट सेक्टर को उबारने के लिए सरकारी बैंकों ने बांटे लाखों करोड़ रुपये के कर्ज

दिल्ली में कोरोना के मामलों के दोगुना होने की रफ्तार अभी 11 दिन है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अमेरिका में बहुत ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. दिल्ली में कोरोना के 111 रोगी आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से 20 लोग वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक बाकी देशों में बहुत बड़ी संख्या में मरीज वेंटिलेटर पर और आईसीयू में हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 1,06,109 टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर रही है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार कोरोना के कहर के बीच कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के छात्रों को करेंगे संबोधित

दिल्ली में अब कुल 82 कोरोना कंटेनमेंट जोन है. इन इलाकों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरी तरह सील कर दिया है. किसी भी कोरोना कंटेनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता. इसी तरह इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग भी इस इलाके से बाहर नहीं आ सकते. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना का संक्रमण इन क्षेत्रों से निकलकर अन्य इलाकों में न फैल सके. 

Source : News Nation Bureau

death lockdown corona-virus delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment