Delhi Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के दो शैक्षणिक संस्थानों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार लेडी श्री राम कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, बम की धमकी वाला एक ईमेल बुधवार को किया गया. जिसके बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीम ने दोनों संस्थानों पर सर्च अभियान शुरू किया.
सुबह पौने बारह बजे मिली बम की धमकी
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि, "हमें सुबह 11.40 बजे लेडी श्री राम कॉलेज से दो अलग-अलग बम की धमकी वाली कॉल मिलीं. उसके बाद सुबह 11.17 बजे ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से एक और बम की धमकी वाली कॉल मिली." उन्होंने कहा कि उसके बाद टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया. लेकिन जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग, कई लग्जरी कारें जलकर खाक, हजारों लोगों ने छोड़ा घर
बम निरोधक दस्ता चलाया सर्च अभियान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. जिसने स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन वहां से कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल
दिसंबर में भी मिली थी बम की धमकी
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. पिछले साल दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को कई बार बम से बढ़ाने की धमकी मिली थी. दिसंबर में भी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया था. दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की ये धमकी 21 दिसंबर की सुबह मिली थी.
ये भी पढ़ें: PM Modi का विशाखापट्टनम में रोड शो, चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण भी साथ, कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री
DPS और नोएडा के लोटर वैली स्कूल को मिली था धमकी
उस दिन द्वारका सेक्टर-3 में स्थित डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. जिन्होंने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि बाद में ये सूचना फर्जी निकली थी.