Los Angeles Wildfire: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग, कई लग्जरी कारें जलकर खाक, हजारों लोगों ने छोड़ा घर

Los Angeles wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में मंगलवार से भीषण आग लगी हुई है. जिसमें कई लग्जरी कारें जलकर खाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक पूरी सफलता नहीं मिली है.

Los Angeles wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में मंगलवार से भीषण आग लगी हुई है. जिसमें कई लग्जरी कारें जलकर खाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक पूरी सफलता नहीं मिली है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Los Angeles Forest Fire

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग Photograph: (Social Media)

Los Angeles wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये आग लगातार बढ़ती जा रही है और अब रिहायशी इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते हजारों स्थानीय निवासियों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. वहीं फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी लगातार स्थित पर नजर रखे हुए हैं और आग पर काबू पाने रणनीति बना रहे हैं. 

Advertisment

मंगलवार को लगी थी आग

बता दें कि लॉस एंजिल्स के उत्तर-पूर्व की तलहटी में एक प्रकृति संरक्षित क्षेत्र के पास मंगलवार शाम को जंगल में आग लग गई. तेज हवाओं के चलके ये आग और तेज हो गई. जिसने एक बड़े इलाके को अपने आगोश में ले लिया. इस बीच, कुछ घंटे पहले एक और आग लग गई.  जिसने शहर के पैसिफिक पैलिसेडेस क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. ये पहाड़ी इलाका समुद्र तक के पास है, जहां कई मशहूर हस्तियों के आवास हैं. आग के चलते पैलिसेड्स ड्राइव पर ट्रैफिक को जाम हो गया. जिसके चलते कई आपातकालीन वाहन भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें: Who is V. Narayanan: तमिल मीडियम स्कूल से पढ़ाई, IIT खरगपुर से Phd , जानें कौन हैं ISRO के नए प्रमुख वी नारायणन

लगभग 3000 एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है आग

जानकारी के मुताबिक, इस आग ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में करीब 3,000 एकड़ जमीन को अपने आगोश में ले लिया है. आग इतनी तेज है कि स्थानीय लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को तेजी से फैल रही जंगल की आग से बचने के लिए अपने घर खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

जंगलों में लगी आग से जुड़े प्रमुख अपडेट

1. दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में भयंकर तूफान के बीच मंगलवार को लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स नामक एक ऊंचे इलाके के जंगल में भीषण आग लग गई. ये आग लगातार फैल रही है.

ये भी पढ़ें: HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस के एक्टिव केसों की संख्या हुई आठ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये सलाह

2. तेजी से बढ़ रही इस आग से बचने के लिए इलाके में रहने वाले हजारों लोगों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया है.

3. इस आग में अब तक बीएमडब्ल्यू, टेस्ला और मर्सिडीज समेत कई महंगी कारें जल चुकी हैं. जिन्हें बुलडोजर के माध्यम से इलाके से हटाया जा रहा है.

4. लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली के मुताबिक, इस आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक खत्म, सियासत तेज, जानिए- किस दल का क्या एजेंडा?

5. तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाने में दिक्कतें हो रही हैं और फायर फाइटर्स के चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

6. कार्यवाहक मेयर और लॉस एंजिल्स सिटी काउंसिल के अध्यक्ष मार्कीस हैरिस-डॉसन ने घोषणा की कि अमेरिकी शहर ने आग पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.

world news in hindi World News International news in Hindi International News US Wildfires US fire wildfires los angeles california wildfires
      
Advertisment